15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का यह खिलाड़ी आज MS Dhoni के लिए बन सकता है मुसीबत, पिछले मैच में कर चुका है कमाल

रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. लेकिन आज धोनी के लिए सबसे बड़ा खतरा झारखंड का ही एक स्पिनर बन सकता है. केकेआर के लिए खेलने वाले झारखंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी आज के मैच में धोनी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है.

CSK vs KKR : देशभर में फिलहाल आईपीएल का रोमांच सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में झारखंड में भी क्रिकेटप्रेमियों की शाम आजकल टीवी के सामने ही गुजर रही है. झारखंड में क्रिकेट खेलने और देखने की प्रेरणा सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी से मिलती है वो है धोनी. रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. सबकी नजर रहेगी एमएस धोनी पर. लेकिन आज धोनी के लिए सबसे बड़ा खतरा झारखंड का ही एक स्पिनर बन सकता है.

Undefined
झारखंड का यह खिलाड़ी आज ms dhoni के लिए बन सकता है मुसीबत, पिछले मैच में कर चुका है कमाल 2
अनुकूल ने पिछले मैच में चटकाए थे दो विकेट

केकेआर के लिए खेलने वाले झारखंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी अनुकूल रॉय आज के मैच में धोनी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है. अपने पिछले मैच में अनुकूल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर केकेआर की ओर से खेले थे. जहां उन्होंने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था. मात्र 19 रन देकर 2 सफलता लेकर अनुकूल रॉय इस समय चर्चा में बने हुए है. ऐसे में इस स्पिनर को आज के मैच में प्लेइंग 11 में मौका मिलने की परबाल संभावना जतायी जा रही है.

केकेआर के स्पिनर्स के सामने माही का बल्ला शांत!

अगर, महेंद्र सिंह धोनी आज पहले बल्लेबाजी करने आते है तो ऐसा संभव है कि उनका सामना अनुकूल से हो. झारखंड के इन दो खिलाड़ियों को राज्यवासी जरुर देखना चाहेंगे. हालांकि, ऐसे में केकेआर के स्पिनर्स के आगे धोनी का बाल थोड़ा शांत ही दिखा है. बात सुनील नारायण की करें या वरुण चक्रवर्ती की, माही का स्ट्राइक रेट इनके सामने कम रहता है. आज से इस आईपीएल मैच में झारखंड के दोनों खिलाड़ी अगर अपना जलवा दिखा पाते है तो बात सोने पे सुहागा हो जाएगा.

Also Read: KKR vs CSK Head to Head: क्या चेन्नई के विजयरथ को रोक पाएगी केकेआर की टीम? जानिए किसका पलड़ा है भारी सरायकेला-खरसावां जिले के है अनुकूल

बात अगर अनुकूल रॉय की करें तो इनका जन्म झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में हुआ है. करीब 25 साल के युवा ऑलराउंडर अनुकूल रॉय बिहार रणजी टीम , इंडिया ए टीम और इंडिया अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके है. वहीं, उनके आईपीएल करियर की बात करें तो इससे पहले वो मुंबई इंडियंस टीम में थे. और इस साल 20 लाख रुपये में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें