14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG vs RCB, IPL 2023: आरसीबी ने एक लो स्कोरिंग मैच में केएल राहुल के लखनऊ को 18 रन से हराया

LSG vs RCB, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक लो स्कोरिंग मैच में 18 रनों से हरा दिया है. केएल राहुल चोटिल हुए उसके बाद भी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. आरसीबी ने 126 के टोटल को बचा लिया है. इस सीजन में सबसे कम के लक्ष्य पर जीतने वाली पहली टीम आरसीबी बन गयी है. 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 108 के कुल पर ऑल आउट हो गयी. राहुल दाहिनी जांच में खिंचाव के कारण ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे.

लाइव अपडेट

आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हराया

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रन से हरा दिया. आरसीबी के 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम कर्ण (20 रन पर दो विकेट), जोश हेजलवुड (15 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसरंगा (20 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट चटकाया. सुपरजाइंटस की ओर से कृष्णप्पा गौतम (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाये. अमित मिश्रा ने 19 रन बनाये.

लखनऊ को नौवां झटका, केएल राहुल बल्लेबाजी करने आये

जोस हेजलवुड ने नवीन उल हक हो आउट कर दिया है. चोटिल केएल राहुल क्रीज पर आये हैं. लखनऊ को जीत के लिए 8 गेंद पर 24 रनों की जरूरत है.

लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंद पर 31 रन

लखनऊ को इस मुकाबले को जीतने के लिए 12 गेंद पर 31 रनों की जरूरत है, जबकि लखनऊ के पास दो विकेट बचे हुए हैं.

लखनऊ को 3 ओवर में जीत के लिए चाहिए 40 रन

लखनऊ को यह मुकाबला जीतने के लिए तीन ओवर में 40 रनों की जरूरत है. जबकि लखनऊ के पास केवल दो विकेट शेष बचे हैं. केएल राहुल चोटिल हैं, लेकिन पैड पहनकर तैयार हैं हो सकता है आखिरी विकेट के रूप में खुद केएल राहुल क्रीज पर आयें.

लखनऊ को आठवां झटका, रवि बिश्नोई आउट

रवि बिश्नोई रन आउट हो गये हैं. लखनऊ को आठवां झटका लगा है. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुच गया है. बिश्नोई 10 गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए हैं.

कृष्णप्पा गौतम आउट, लखनऊ को सातवां झटका

कृष्णप्प गौतम 23 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. लखनऊ को सातवां झटका लगा है. लखनऊ के हाथ से यह मुकाबला निकलते दिख रहा है. आरसीबी के 126 रन के जवाब में लखनऊ की बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है. टीम को जीत के लिए अब भी 42 गेंद पर 57 रनों की जरूरत है.

मार्कस स्टोयनिय आउट, लखनऊ को छठा झटका

मार्कस स्टोयिनस 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. लखनऊ को छठा झटका लगा है. आरसीबी मैच पर अपनी पकड़ बना चुका है.

9 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ का स्कोर 53 रन

9 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 53 रन बना लिया है. इस समय मार्कस स्टोइनिस और कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर जमे हुए हैं.

लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौटी, निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट

आरसीबी के 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. निकोलस पूरन केवल 9 रन बनाकर आउट हो गये. पूरन को कर्ण शर्मा ने अपना शिकार बनाया.

लखनऊ को चौथा झटका, दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 6ठे ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर आउट हुए. हुड्डा को वानिंदु हसरंगा ने विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप कराया. हुड्डा केवल दो गेंद ही खेल पाये.

लखनऊ को तीसरा झटका, आयुष बडोनी 4 रन बनाकर आउट

लखनऊ को पांचवें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. आयुष बडोनी केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड ने कोहली के हाथों बडोनी को कैच कराया. बडोनी ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 4 रन बनाये.

लखनऊ को दूसरा झटका, क्रुणाल पांड्या 14 पर आउट

लखनऊ को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. क्रुणाल पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या को मैक्सवेल की गेंद पर विराट कोहली ने कैच आउट किया. पांड्या ने तीन चौकों की मदद से 11 गेंद में 14 रन बनाये.

लखनऊ की खराब शुरुआत, सिराज ने मेयर्स को किया आउट

आरसीबी के छोटे स्कोर 126 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ओपनर काइल मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मेयर्स को सिराज ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया. मेयर्स ने अपना खाता भी नहीं खोला और आउट हो गये.

लखनऊ ने आरसीबी को 126 रन पर रोका

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम को केवल 126 रन पर रोक दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाये. लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर कुल तीन विकेट चटकाये. जबकि अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिये. आरसीबी की ओर से फॉफ डुप्लिसस ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 31 और दिनेश कार्तिक ने 16 रनों की पारी खेली. तीनों बैटरों को छोड़ दिया जाए तो एक भी बैटर ने दहाई अंक के आंकड़े को नहीं छुआ.

आरसीबी को 9वां झटका, सिराज आउट

नवीन-उल-हक ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 20वें ओवर में लगातार दो झटका दिया. पहले उन्होंने कर्ण शर्मा को दो रन पर अपना शिकार बनाया. उसके बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज को शून्य पर चलता किया.

आरसीबी को 8वां झटका, कर्ण शर्मा आउट

आरसीबी को 20वें ओवर में 8वां झटका लगा. कर्ण शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट हुए.

आरसीबी को 7वां झटका, दिनेश कार्तिक आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 19वें ओवर में सातवां झटका लगा. दिनेश कार्तिक 11 गंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक रनआउट हुए.

लोमरोर आउट, आरसीबी को छठा झटका

महिपाल लोमरोर तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. आरसीबी को छठा झटका लगा है. नवीन उल हक ने लोमरोर को पगबाधा आउट कर दिया. नये बल्लेबाज के तौर पर वानिंदु हसरंगा क्रीज पर आये हैं.

आरसीबी को पांचवां झटका, फाफ डुप्लेसी आउट

फाफ डुप्लेसी 44 रन बनाकर आउट हो गये हैं. आरसीबी को पांचवां झटका लगा है. इस बीच आरसीबी का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. डुप्लेसी 17वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हुए हैं. अमित मिश्रा को दूसरी सफलता मिली है. फाफ की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर महिपाल लोमरोर क्रीज पर आये हैं.

दुबारा शुरू हुआ मैच

बारिश के बाद मैच दुबारा शुरू हो गया है. अंपायरों ने मैच 9:15 बजे रात को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. सबसे बड़ी बात यह है कि एक भी ओवर की कटौती नहीं की गयी है.

बारिश की वजह से रुका मैच

हल्की बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है. ग्राउंड पर बूंदाबांदी दिख रही है. पहले ही इसका अनुमान जताया गया था. आरसीबी की ओर से क्रीज पर कप्तान फाफ डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं. नवीन उल हक ने 16वें ओवर की दो गेंद फेंकी और उसी समय बारिश शुरू हो गयी और मैच रोक दिया गया.

सुयश प्रभुदेसाई आउट,आरसीबी को चौथा झटका

आरसीबी को चौथा झटका लगा है. सुयश प्रभुदेसाई को अमित मिश्रा ने आउट कर दिया है. प्रभुदेसाई 7 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अनुभवी दिनेश कार्तिक आये हैं.

ग्लेन मैक्सवेल आउट,आरसीबी को तीसरा झटका

ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रवि बिश्नोई को दूसरी सफलता मिली है, जबकि आरसीबी को तीसरा झटका लगा है. आरसीबी की टीम 100 रन के अंदर ही लड़खड़ा गयी है. नये बल्लेबाज के तौर पर प्रभु देसाई क्रीज पर आये हैं.

आरसीबी को दूसरा झटका, अनुज रावत आउट

अनुज रावत आउट हो गये हैं. उन्होंने नौ रन बपाये. अनुज को गृष्णप्पा गौतम ने आउट किया. अनुज के रूप में आरसीबी को दूसरा झटका लगा है. अनुज की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आये हैं.

आरसीबी ने 10 ओवर में 65 रन बनाये

आरसीबी ने 10 ओवर की समाप्ति पर 65 रन बना लिये हैं. विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. क्रीज पर फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत मौजूद है. रवि बिश्नोई ने विराट को आउट किया है.

विराट कोहली आउट, आरसीबी को पहला झटका

रवि बिश्नोई ने आरसीबी को पहला झटका दिया है. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आउट हो गये हैं. कोहली ने 30 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अनुज रावत क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में आरसीबी ने बनाये 42 रन

आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के पावर प्ले में 42 रन बना लिये हैं. विराट कोहली और कप्तान डुप्सेली क्रीज पर जमे हुए हैं. हालांकि दोनों पावर प्ले के दौरान बड़ा शॉट खेलने में विफल रहे.

केएल राहुल हुए चोटिल, मैदान से बाहर

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चोटिल हो गये हैं. राहुल मार्कस स्टोयनिस की गेंद पर फाफ के शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री की ओर दौड़ रहे थे. इस बीच उनके दाहिने पैर की नस में खिंचाव हुआ और वह गिर पड़े. बाद में मेडिकल टीम उन्हें मैदान के बाहर ले गयी.

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, विराट और डुप्लेसी क्रीज पर

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी क्रीज पर मौजूद हैं. लखनऊ की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने की.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

आरसीबी ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

आरसीबी ने टॉस जीत लिया है. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के एकाना स्टेडियम में एक बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगा. आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद की जा रही है.

डेविड विली की जगह केदार जाधव आरसीबी की टीम में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के बाकी मैचों के लिये डेविड विली की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड के हरफनमौला विली ने इस सत्र में आरसीबी के लिये चार मैच खेलकर तीन विकेट लिये हैं. जाधव को आरसीबी ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में टीम में शामिल किया है.

आरसीबी की संभावित XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई/कर्ण शर्मा, केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

लखनऊ की संभावित XI

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर/युधवीर सिंह चरक

बारिश बिगाड़ सकती है खेल

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में शाम 6 बजे से बारिश शुरू हो सकती है. हालांकि बारिश के ज्यादा देर तक होने की संभावना नहीं है. शाम 7 से 8 बजे तक आसमान में घने बादल छाये रहेंगे. अगर बादलों का मूवमेंट थोड़ा भी आगे-पीछे हुआ तो मैच जरूर बाधित होगा. लखनऊ और बैंगलोर के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आयेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, केदार जाधव, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, आकाश दीप , कर्ण शर्मा, फिन एलेन, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, मनोज भांडगे, वेयन पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा.

आज लखनऊ का मुकाबला आरसीबी से

लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सोमवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी वर्तमान में आठ मैचों में 10 अंकों के साथ दस टीमों की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराकर अपना पिछला मैच जीता और वह लगातार जीत की तलाश में रहेगा. इस बीच, आरसीबी आठ मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें