Match Fixing in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच सिर-चढ़कर बोल रहा है. फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने बताया कि मौजूदा आईपीएल सीजन के बीच उनसे एक सटोरी ने संपर्क किया है. इसकी जानकारी सामने आने के बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया है. पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक ड्राइवर ने मोहम्मद सिराज से संपर्क किया और उन्हें मोटी रकम का लालच देकर उन्हें टीम की अंदर की बात बताने को कही है.
पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद सिराज ने को एक ड्राइवर ने टीम की अंदर की बातें बताने को कहा वहीं इसके लिए उन्हें मोटी रकम का झांसा भी दिया गया. वहीं घटना के तुरंत बाद इस स्टार तेज गेंदबाज ने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी इकाई को तुरंत दे दी है. वहीं जानकारी मिलने के तुरंत बाद बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई एक्शन में आई और तेजी से इस मामले की जांच की. वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ‘सिराज से संपर्क करने वाला व्यक्ति कोई सट्टेबाज या मैच फिक्सर नहीं था. वह आए दिन होने वाले मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हो गया था और वह एक ड्राइवर था’.
सिराज का यह मामला सामने आने के बाद के इसपर त्वरित कार्रवाई हुई. वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिराज द्वारा दी आई जानकारी के बाद तुरंत इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है वहीं बाकी जानकारी अभी आना बाकी है.
Also Read: RR vs LSG Playing 11: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगी जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11