23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन

आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ है. उस बल्लेबाज का नाम रविचंद्रन अश्विन है, जो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. इसके पीछे के कारण पर संजू सैमसन ने प्रकाश डाला है.

रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. अश्विन ने युवा बल्लेबाज रियान पराग को बल्लेबाजी का मौका दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी.

रियान पराग को मिला मौका

रियान पराग ने चार गेंदों (एक छक्के सहित) पर आठ रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 165 रन बनाकर लखनऊ के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. इस बीच, शिमरन हेटमेयर ने 36 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान राफेल बिशप ने रविचंद्रन अश्विन के फैसले पर प्रतिक्रिया दी और इसे आकर्षक टी-20 रणनीति बताया.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल सुरक्षा में भारी चूक, मैदान के अंदर घुसकर फैन ने विराट कोहली को मारा धक्का, VIDEO
हेटमायर को नहीं थी कोई जानकारी

उन्होंने ट्वीट किया कि अश्विन का रिटायर्ड आउट होना आकर्षक टी-20 रणनीति है. टी-20 हमें 21वीं सदी में खेल की कल्पना करने के तरीके पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है. आरआर की पारी के बाद, हेटमेयर ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के रिटायर्ड आउट की रणनीति के बारे में सूचित नहीं किया गया था. हालांकि उन्होंने इसकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह थोड़ा थका हुआ भी था. यह एक अच्छा निर्णय था, क्योंकि पराग ने हमारे लिए एक छक्का लगाया.

अश्विन ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए

आर अश्विन को रॉयल्स के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रम में पदोन्नत किया गया था. जहां उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ दो गेंदों का सामना करने के बाद मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. इस समय वह 23 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर खेल रहे थे. अश्विन की जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने आए और 4 गेंद पर 8 रन बनाए और दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायर का समर्थन किया.

Also Read: MI vs KKR, IPL 2022: पैट कमिंस ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में बना डाले 35 रन
कप्तान संजू सैमसन ने बताया कारण

कप्तान संजू सैमसन ने अश्विन के इस फैसले पर खुलासा करते हुए कहा कि यह टीम का निर्णय था. उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम अलग-अलग चीजों की कोशिश करते रहते हैं. हम सीजन से पहले इसके बारे में बात करते रहे हैं. हमने सोचा कि अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टीम का फैसला था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्य ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को तीन रन से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें