लाइव अपडेट
आरसीबी ने मुंबई को 8 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को यहां मुंबई इंडियन को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 171 रन बनाये. इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 82 और फाफ डुप्लेसिस ने 73 रनों की पारी खेली.
आरसीबी को लगा दूसरा झटका, दिनेश कार्तिक आउट
15 ओवर में आरसीबी को दूसरा झटका लगा. फाफ डुप्लेसी के 73 रन पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक शून्य पर आउट हो गए.
फाफ के बाद विराट ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगा दिया है. विराट ने 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है.
100 के पार पहुंची आरसीबी
मुंबई के खिलाफ आरसीबी शानदार बल्लेबाजी कर रही है. टीम के कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. टीम ने 11वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
कप्तान फाफ ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मुकाबले में उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ा दिया है. वहीं उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं.
50 के पार आरसीबी, विराट और फाफ क्रीज पर
आरसीबी तेजी से रन बना रही है. टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम बिना किसी विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 53 रन बना लिए हैं.
आरसीबी को मिली शानदार शुरुआत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी को शानदार शुरुआत मिली है. टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तेजी से रन बना रहे हैं.
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबीज शुरू हो गई है. टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करने आए हैं.
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को दिया 172 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 172 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई की ओर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रन बनाएं.
तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस की ओर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 73 रनों पर नाबाद हैं.
मुंबई इंडियंस सातवां झटका, ऋतिक शौकीन आउट
मुंबई इंडियंस को सातवां झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज ऋतिक शौकीन 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस को लगा छठा, टिम डेविड आउट
टिम डेविड 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुंबई की पारी मुश्किल में नजर आ रही है. वह कर्ण शर्मा के दूसरे शिकार बने हैं. वहीं उनकी जगह पर ऋतिक शौकीन क्रीज पर उतरे हैं.
मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज नेहाल बधेरा 21 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हो गए.
तिलक वर्मा क्रीज पर टिके
मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम का एक छोर संभाले रखा है. वह इस समय 41 रनों पर नाबाद हैं.
मुंबई को चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार की जगह नेहाल बढेरा क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये हैं. मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी.
रोहित शर्मा आउट, मुंबई को तीसरा झटका
कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर तिलक वर्मा आये हैं. रोहित एक रन बनाकर आकाशदीप की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पकड़ा.
मुंबई को लगा दूसरा झटका, ग्रीन आउट
कैमरन ग्रीन आउट हो गये हैं. ग्रीन पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. रीस टॉप्ले ने ग्रीन को आउट किया है. ग्रीन की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आये हैं.
ईशान किशन आउट, मुंबई को पहला झटका
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. किशन की जगह बल्लेबाजी करने कैमरन ग्रीन क्रीज पर आये हैं. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा जमे हुए हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर
कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतर गये हैं. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. टीम को अपनी सलामी जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान.
सबस्टीट्यूट : जेसन बेहरेनडॉर्फ, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वारियर, रमनदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज.
सबस्टीट्यूट: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, सोनू यादव, डेविड विली.
आरसीबी का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मनोज भांडगे, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल , कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सोनू यादव, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलन, हिमांशु शर्मा.
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), देवल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, आकाश मधवाल, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, राघव गोयल.
मुंबई इंडियंस और आरसीबी का मुकाबला
रविवार दो अप्रैल को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी. मुंबई पांच बार की चैंपियन है और अपना पहला मुकाबला जीतकर चैंपियन की तरह की शुरुआत करना चाहेगी. यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है.