इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को एक कमाल का मुकाबला देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस पर तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. केकेआर के रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत दिला दी. केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे, रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर जीत दिला दी.
रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली. राशिद खान के 17वें ओवर में हैट्रिक लेने के बाद केकेआर मुश्किल में नजर आया. रिंकू ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 6 गेंदों में समीकरण को 29 तक ला दिया. अंतिम ओवर में असंभव लगने वाले 29 रन भी रिंकू ने ही बनाये. मैच खत्म होने के बाद रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया ने ऐसी ही पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलायी थी.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पैदा हुए रिंकू को आईपीएल 2023 से पहले केकेआर ने 55 लाख रुपये में रिटेन किया था. उन्हें पहली बार केकेआर ने 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था. भले ही उनका पहला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनकी क्षमता पर विचार किया गया और उन्हें आईपीएल 2019 के लिए भी बरकरार रखा गया. रिंकू ने ऑफ सीजन के दौरान केकेआर अकादमी में केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काम किया.
रिंकू ने उत्तर प्रदेश के लिए 2018-19 की रणजी ट्रॉफी में भी अपना दम दिखाया था. वह अपने नाम पर चार शतकों के साथ टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (10 पारियों में 953 रन) बल्लेबाज बने थे. 25 वर्षीय रिंकू सिंह 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे. उन्हें बिना अनुमति के अबू धाबी में रमजान टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बीसीसीआई द्वारा तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. अब तक उन्होंने 40 प्रथम श्रेणी, 50 लिस्ट-ए और 78 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें आठ शतकों और 41 अर्द्धशतकों की मदद से 6,016 रन बनाये हैं.