26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Sachin Tendulkar: अगर नहीं होता यह इंसान, तो क्रिकेट जगत को नहीं मिल पाते ‘भगवान’

क्रिकेट के जगत के भगवान कहे जाने वाले और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. पर क्या आपको पता है कि अगर सचिन को उनके बड़े भाई अजित तेंदुलकर का सपोर्ट नहीं मिलता तो वह आज इस मुकाम पर नहीं पहुंचते.

Sachin and Ajit Tendulkar: क्रिकेट के जगत के भगवान कहे जाने वाले और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन के लिए क्रिकेटर बनने का सपना आसान नहीं रहा है. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए सचिन से ज्यादा उनके बड़े भाई अजित तेंदुलकर को कुर्बानी देनी पड़ी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन ने अजित तेंदुलकर की वजह से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था. सचिन के जन्मदिन पर आज हम आपको अजित और सचिन के बॉन्डिंग की खास कहानी बताएंगे.

अजित नहीं होते तो दुनिया नहीं देख पाती सचिन का जलवा

सचिन जब अपने इंटरनेशल क्रिकेट का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 200वां टेस्ट खेल रहे थे. उस मैच के बाद सचिन अपने बड़े भाई अजित तेंदुलकर के बारे में बताते हुए काफी भावुक हो गए थे. सचिन ने अजित के बारे में कहा था कि ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि अजित भाई मेरे क्रिकेट खेलने की वजह हैं. आज मैं जो कुछ भी हूं. जिस भी मुकाम पर हूं वह सब उनके वजह से हूं.

अजित थे सचिन के सबसे पहले कोच

बचपन से ही क्रिकेट के लिए दिवाने रहने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी हर छोटी-बड़ी बात अपने भाई अजित से शेयर किया करते थे. अजित को भी क्रिकेट का काफी शौक था और वह भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. पर घर के हालातों को समझते हुए उन्होंने टीचिंग प्रोफेशन को चुना और अपने छोटे भाई सचिन के क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया.

अजित तेंदुलकर से सचिन को बहुत प्यार था. अपने भाई के इसी सपने को देखते हुए सचिन ने क्रिकेट में कड़ी मेहनत की. वहीं अपने छोटे भाई के इस जुनून को देखते हुए अजित ने सचिन को क्रिकेट खेलना सिखाया. वहीं खुद अजित ने ही सचिन को कोच रमाकांत आचरेकर के पास ले गए. यहीं से सचिन के स्कूल और फिर कोच आचरेकर के पास ट्रेनिंग पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें