आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में जायसवाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली. वहीं, इस मैच में फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैंस को एमएस धोनी और विराट कोहली की याद दिला दी. कप्तान संजू सैमसन के जेस्चर को देखने के बाद फैंस उनकी तुलना ‘कैप्टन कूल’ धोनी से करने लगे.
यशस्वी जायसवाल की इस पारी के दौरान एक वक्त शतक बनाते दिख रहे थे, लेकिन एक पल ऐसा भी आया जब जायसवाल स्ट्राइक से हट गए थे और तब ऐसा लग रहा था कि वो शायद 94 रन पर खड़े रह जाएंगे. तब राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे और 13वें ओवर में एक गेंद शेष थी. सैमसन खुद उस समय 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में कप्तान संजू ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपना अर्द्धशतक छोड़कर जायसवाल के शतक को पूरा करवाने का फैसला किया. तभी गेंदबाज सुयश शर्मा ने इस आखिरी गेंद को लेग साइड के काफी वाइड डाल दिया लेकिन सैमसन ने इस गेंद को वाइड नहीं होने दिया और गेंद को डिफेंस किया, जिससे जायसवाल के पास शतक पूरा करने का मौका बना रहा. उन्होंने इसके बाद जायसवाल को छक्का लगाने के लिए इशारा भी किया. संजू सैमसन के इस जेस्चर ने ना सिर्फ उनकी इज्जत बढ़ा दी बल्कि फैंस को एमएस धोनी की याद भी दिला दी.
https://twitter.com/BilluPinkiSabu/status/1656843581586395136
No context #KKRvRR pic.twitter.com/PuHzhLzBp4
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2023
एमएस धोनी ने भी 2014 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा ही किया था उस मैच में भारत 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और कोहली ने धमाकेदार पारी खेली थी. इस मैच में भी एक पल ऐसा आया था जहां धोनी 19वें ओवर की आखिरी गेंद के लिए क्रीज पर आए. तब विराट कोहली अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे थे और उनकी इस शानदार पारी के चलते ही भारत वो मैच जीतने में सफल रहा था. धोनी चाहते तो उस आखिरी गेंद पर शॉट मारकर भारत को जीत दिला सकते थे लेकिन भारतीय कप्तान ने उस गेंद को जानबूझकर डिफेंड किया और विनिंग शॉट कोहली को मारने के लिए कहा. इसके बाद कोहली ने अगले ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी. विराट अंत में 44 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे.
#SanjuSamson
That's why he is Mahi sir 2.0 🙏❤️☺️ #sanjusamson @shubhankrmishra pic.twitter.com/nrIlDMWGZq— चौधरी अमित वर्मा (@chaodhary_amit) May 11, 2023