लाइव अपडेट
गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
आईपीएल के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए. वहीं गुजरात ने यह लक्ष्य 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
गुजरात को लगा तीसरा झटका, हार्दिक पांड्या आउट
गुजरात टाइटंस को लगा तीसरा झटका. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर हरप्रीत ब्रार की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.
13 ओवर के बाद गुजरात ने बनाए 95 रन
गुजरात टाइटंस ने 13 ओवर के बाद 95 रन बना लिए हैं. टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने 4 और शुभमन गिल शानदार 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात को लगा दूसरा झटका सुदर्शन आउट
गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज साईं सुदर्शन 19 रन बनकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए हैं.
10 ओवर में गुजरात ने बनाए 80 रन
गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में 80 रन बना लिए हैं. टीम के लिए शुभमन गिल शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वह अभी 36 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ साईं सुदर्शन 14 रन बनाकर दे रहे हैं.
8 ओवर में गुजरात ने बनाए 67 रन
गुजरात टाइटंस ने 8 ओवर में 67 रन बना लिए हैं. टीम के लिए शुभमन गिल 25 औरे साईं सुदर्शन 11 रन बनाकर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पावरप्ले में गुजरात ने बनाए 56 रन
पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने 56 रन बनाए हैं. वहीं टीम को एक झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा है. गुजरात के लिए अभी गिल 21 और सुदर्शन 7 रन बनाकर नाबाद हैं.
गुजरात को लगा पहला झटका, साहा आउट
गुजरात को लगा पहला झटका. टीम के लिए तेजी से रन बना रहे ऋद्धिमान साहा 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह रबाडा के आईपीएल के 100वें शिकार बने. वहीं इस विकेट के साथ ही रबाडा आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
4 ओवर में गुजरात ने लगाए 44 रन
गुजरात टाइटंस ने शानदार बैटिंग कर रही है. टीम ने 4 ओवर में 44 रन बना लिए हैं. साहा ने 28 रन और गिल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर में गुजरात ने बनाए 18 रन
गुजरात टाइटंस ने 2 ओवर में 18 रन बना लिए हैं. टीम के लिए शुभमन गिल 11 और शाहा 6 रन बनाकर अभी क्रीज पर नाबाद हैं.
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, गिल और साहा क्रीज पर
154 रनों का पीछा करने गुजरात टाइटंस की टीम उतर गई है. टीम के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा अभी क्रीज पर आए हैं.
पंजाब किंग्स ने गुजरात को दिया 154 रनों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 154 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मुकाबले में गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे मोहित शर्मा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया.
पंजाब को लगा छठा झटका, सैम कुर्रन आउट
पंजाब किंग्स को लगा छठा झटका टीम के स्टार बल्लेबाज सैम कुर्रन आउट हो गए हैं. वह मोहित शर्मा के दूसरे शिकार बने हैं.
पंजाब को लगा पांचवां झटका, भानुका राजपक्षे आउट
पंजाब किंग्स को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज भानुका राजपक्षे 20 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
15 ओवर के बाद पंजाब ने बनाए 99 रन
पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 99 रन बना लिए हैं. अभी टीम के लिए सैम कुर्रन 4 और भानुका राजपक्षे 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पंजाब को लगा चौथा झटका, जितेश शर्मा आउट
पंजाब किंग्स को चौथा झटका लग चुका है. टीम के लिए तेजी से रन बना रहे जितेश शर्मा 25 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने हैं.
12 ओवर के बाद पंजाब ने बनाए 91 रन
12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने 91 रन बना लिए हैं. टीम के लिए जितेश शर्मा ने 25 और भानुका राजपक्षे 16 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने बनाए 75 रन
पंजाब किंग्स शानदार बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 10 ओवर में 75 रन बना लिए हैं. अभी जितेश शर्मा 15 और भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने बनाए 63 रन
पंजाब किंग्स ने 8 ओवर के बाद 63 रन बना लिए हैं. टीम के लिए जितेश शर्मा 6 और भानुका राजपक्षे 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका, मैथ्यू शॉर्ट आउट
पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के लिए तेजी से रन बना रहे मैथ्यू शॉर्ट 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए.
पावरप्ले के बाद पंजाब किंग्स ने बनाए 52 रन
पंजाब किंग्स पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट 35 और राजपक्षे 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने बनाए 42 रन
पंजाब किंग्स के लिए शॉर्ट तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने 19 गेंद में 28 रन बना लिए हैं. वहीं उनके साथ अभी राजपक्षे क्रीज पर मौजूद हैं.
शिखर धवन आउट होकर लौटे पवेलियन
पंजाब किंग्स के इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन 8 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने. धवन के आउट होने के बाद राजपक्षे क्रीज पर आए हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब ने बनाए 27 रन
पंजाब किंग्स ने 3 ओवर के बाद 27 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी शॉर्ट 18 रन और शिखर धवन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पंजाब को लगा पहला झटका, प्रभसिमरन सिंह आउट
पंजाब किंग्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पहली गें द पर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए.
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.
गुजरात के लिए डेब्यू करेंगे मोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहित शर्मा आज डेब्यू करेंगे. मोहित इससे पहले चेन्नई और पंजाब जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.
Tweet
गुजरात की प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
गुजरात ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
होम ग्राउंड में खेलने को लेकर उत्सुक हैं अर्शदीप सिंह
पंजाब के स्टार युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के होमग्राउंड मोहाली में मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं. अर्शदीप सिंह मोहाली के लोकल ब्वॉय हैं.
Tweet
गुजरात ने जमकर की प्रैक्टिस
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस जमकर तैयारियां कर रही है. गुजरात के प्रैक्टिस का वीडियो सामने आ रहा है.
Tweet
लिविंगस्टोन करेंगे वापसी
लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए वापसी करने जा रहे हैं. उनके आने से पंजाब की टीम को काफी फायदा मिलेगी. लिविंगस्टोन दुनिया के सबसे विसफोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.
Tweet
शिखर धवन कर सकते हैं बल्ले से धमाका
शिखर धवन मौजूदा आईपीएल सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. अबतक खेले तीन मुकाबले में धवन ने दो अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स को यह पूरी उम्मीद है कि गुजरात के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चलेगी.
पिच रिपोर्ट
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.