19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023, LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में 2 विकेट से हराया

IPL 2023, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (15 अप्रैल) शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही घर में दो विकेट से हरा दिया है. लखनऊ की यह उनके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पहली हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. उसके बाद सिकंदर रजा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने लखनऊ को दो विकेट से हरा दिया. शिखर धवन चोट के कारण आज के मैच में नहीं खेल रहे थे. पंजाब किंग्स ने अब तक पांच मैचों में तीन में जीत हासिल कर ली है.

लाइव अपडेट

पंजाब ने लखनऊ को दो विकेट से हराया

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर दो विकेट से शिकस्त दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 159 रन बनाये. पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में आठ विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये. उन्होंने 41 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये.

हरप्रीत बरार आउट, पंजाब को आठवां झटका

मार्क वुड ने हरप्रीत बरार को आउट कर दिया है. पंजाब को जीत के लिए अब भी 6 गेंद पर सात रन की जरूरत है. बरार की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कगिसो रबाडा क्रीज पर आये हैं.

पंजाब को सातवां झटका, सिकंदर रजा आउट

सिकंदर रजा ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गये. रवि बिश्नोई ने सिकंदर को आउट कर दिया. रजा 41 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर हरप्रीत बरार आये हैं. पंजाब को जीत के लिए 12 गेंद पर 21 रनों की जरूरत है.

पंजाब को छठा झटका, जीतेश शर्मा आउट

पंजाब किंग्स को छठा झटका लगा है. जीतेश शर्मा आउट हो गये हैं. जीतेश केवल दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पंजाब के लिए खास बात यह है कि अर्धशतक बनाकर सिकंदर रजा अब भी क्रीज पर मौजूद हैं.

सैम करन आउट, पंजाब को पांचवां झटका

सैम करन आउट हो गये हैं. करन का विकेट रवि बिश्नोई ने लिया. करन ने बिश्नोई की एक गेंद पर चौका लगाया और दूसरी ही गेंद पर आउट हो गये. पंजाब को पांचवां झटका लगा है.

हरप्रीत सिंह आउट, पंजाब को चौथा झटका 

पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा है. हरप्रीत सिंह को क्रुणाल पांड्या ने आउट कर दिया है. हरप्रीत 22 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर सैम करन आये हैं. पंजाब को जीत के लिए 7 ओवरों में अब भी 61 रनों की जरूरत है.

पंजाब किंग्स को तीसरा झटका, मैथ्यू शॉर्ट 34 रन पर आउट

पंजाब किंग्स को छठे ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मैथ्यू शॉर्ट 34 रन पर आउट हो गया. शॉर्ट ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और 6 चौका लगाया. शॉर्ट को कृष्णप्पा गौतम ने अपना शिकार बनाया.

पंजाब किंग्स को दूसरा झटका, प्रभसिमरन 4 रन पर आउट

युद्धवीर सिंह चरक ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को लगातार दूसरे ओवर में दो झटका दिया. अथर्व को पहले ओवर में अपना शिकार बनाने के बाद प्रभसिमरन सिंह को भी 4 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया.

पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत, अथर्व आउट

लखनऊ के स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही है. पहले ही ओवर में अथर्व खाता खोले बिना आउट हो गये. अथर्व को युधवीर सिंह ने आउट किया.

लखनऊ ने पंजाब को दिया 160 रन का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 159 रन बनाये. लखनऊ के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने 56 गेंद में 74 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम कुरेन ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन और कागिसो रबाडा ने इतने ही ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये.

आखिरी ओवर में लखनऊ को लगे दो झटके

लखनऊ को आखिरी ओवर में दो झटके लगे हैं. आठवें विकेट के रूप में युद्धवीर सिंह शून्य पर आउट हुए हैं. सैम करन को लगातार दो सफलता मिली है. इससे पहले इम्पैक्ट प्लेयर कृष्णप्पा गौथम आउट हुए थे.

स्टोयनिस आउट, लखनऊ को पांचवां झटका

मार्कस स्टोयनिस 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. लखनऊ को पांचवां झटका लगा है. स्टोयनिय का विकेट सैम करन ने लिया है. स्टोयनिस की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर आयूष बदोनी आये हैं.

लखनऊ को चौथा झटका, निकोलस पूरन आउट

लखनऊ को चौथा झटका लगा है. निकोलस पूरन शून्य पर आउट हो गये हैं. पूरन कैगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए हैं.

लखनऊ को तीसरा झटका, क्रुणाल पांड्या आउट

लखनऊ को तीसरा झटका लगा है. क्रुणाल पांड्या आउट हो गये हैं. क्रुणाल 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर निकोलस पूरन आये हैं.

लखनऊ का स्कोर 100 के पार, केएल राहुल का अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. कप्तान केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल का आईपीएल में यह 32वां अर्धशतक है. 14 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 108 रन है.

लखनऊ को लगा दूसरा झटका, दीपक हुड्डा आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा सिकंदर रजा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. दीपक हुड्डा दो रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर क्रुणाल पांड्या आये हैं.

लखनऊ को लगा पहला झटका, मेयर्स आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 29 रन बनाकर हरप्रीत बरार का शिकार बने.

मेयर्स और राहुल तेजी से बना रहे हैं रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए काइल मेयर्स और केएल राहुल तेजी से रन बना रहे थे. टीम ने पावरप्ले में 49 रन बना लिए हैं.

2 ओवर में लखनऊ ने बनाया 14 रन

केएल राहुल ने 2 ओवर में 14 रन बना लिए हैं. टीम के लिए केएल राहुल और काइल मेयर्स तेजी से रन बना रहे हैं.

लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, राहुल और मेयर्स क्रीज पर 

लखनऊ सुपर जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए केएल राहुल और कायल मेयर्स क्रीज पर उतर गए हैं.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

थर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम क्यूरन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

सैम कुर्रन ने जीता टॉस, पंजाब कि पहले बॉलिंग

पंजाब किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब के लिए आज सैम कुर्रन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

शिखर धवन मुकाबले से बाहर

पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह सैम कुर्रन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

धवन और रबाडा से होगी पंजाब को उम्मीद

पंजाब किग्स को लखनऊ के खिलाफ अपने कप्तान शिखर धवन और स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से बड़ी उम्मीदे होंगी.

लखनऊ और पंजाब के बीच हेड टू हेड आंकड़े

लखनऊ सुपरजायंटस का यह पांचवां मैच होगा. पिछले चार मैचों में टीम को तीन में जीत और एक में हार मिली है. जबकि पंजाब की टीम को मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पहला मैच केकेआर खिलाफ जीतने के बाद पंजाब को आखिरी के 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.

जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी लखनऊ

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाएंट्स शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम ने अबतक खेले चार में से 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे लखनऊ की टीम अपे जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/ काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

कब और कहां देखें लाइव?

लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें