लाइव अपडेट
आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से धोया
आईपीएल 2023 में आज (15 अप्रैल) पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
दिल्ली को लगा आठवां झटका, ललित यादव आउट
दिल्ली कैपिटल्स को आठवां झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज ललित यादव विजयकुमार वैसाक ने आउट किया. यह विजय का तीसरा विकेट था.
दिल्ली को लगा सातवां झटका, मनीष पांडे आउट
दिल्ली कैपिटल्स को सातवां झटका लग चुका है. टीम के लिए तेजी से रन बना रहे मनीष पांडे 50 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने.
अक्षर पटेल आउट, दिल्ली को लगा छठा झटका
दिल्ली कैपिटल्स को लगा छठा झटका. टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
अभिषेक पोरेल आउट, दिल्ली को पांचवां झटका
अभिषेक पोरेल पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका लगा है. दिल्ली के हाथ से अब यह मैच निकलता दिख रहा है. पोरेल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अक्षर पटेल आये हैं.
डेविड वॉर्नर आउट, दिल्ली को चौथा झटका
दिल्ली कैपिटल्स ही हालत खराब है. डेविड वॉर्नर के रूप में चौथा विकेट भी गिर गया है. वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हुए है. टीम पावर प्ले में चार विकेट के नुकसान पर केवल 32 रन ही बना सकी है. इस समय क्रीज पर मनीष पांडेय और अभिषेक पोरेल मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 14 ओवर में 143 रनों की जरूरत है.
दिल्ली को तीसरा झटका, यश ढुल आउट
यश ढुल एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. मोहम्मद सिराज को पहली सफलता मिली है. ढुल को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. यश की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मनीष पांडेय आये हैं.
मिशेल मार्श आउट, दिल्ली को दूसरा झटका
वाइन परनेल की गेंद पर मिशेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा. दिल्ली को दूसरा झटका लगा है. मार्श की जगह बल्लेबाजी करने यश ढुल क्रीज पर आये हैं.
दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज के पहले ही ओवर में शॉ रन आउट हो गये. शॉ की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मिशेल मार्श आये हैं.
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर मौजूद हैं. मोहम्मद सीराज आरसीबी की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
आरसीबी ने दिल्ली को दिया 175 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने 26 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने 22 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले. अक्षर पटेल और ललित यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.
19 ओवर के बाद आरसीबी ने बनाए 166 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 ओवर के बाद 166 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी शाहबाज अहमद क्रीज पर मौजूद हैं.
16 ओवर के बाद आरसीबी ने बनाए 139 रन
आरसीबी ने 16 ओवर 139 रन बना लिए हैं. आरसीबी के लिए अभी शाहबाज अहमद और अनुज रावत बल्लेबाजी कर रहे हैं.
आरसीबी को लगा छठा झटका, कार्तिक आउट
आरसीबी को छठा झटका लग चुका है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक गोल्डन डक पर कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने हैं.
आरसीबी को लगा पांचवां झटका, ग्लेन मैक्सवेल आउट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
आरसीबी को लगा चौथा झटका, हर्षल पटेल आउट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चौथा झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज हर्षल पटेल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
महिपाल लोरमोर आउट
आरसीबी को दिल्ली के खिलाफ तीसरा झटका लग गया है. टीम के स्टार युवा बल्लेबाज महिपाल लोरमोर 26 रन बनाकर आउट होे गए हैं.
12 ओवर के बाद आरसीबी ने बनाए 110 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 ओवर में 110 रन बनाए हैं. मैक्सवेल अभी 16 रन पर और लोरमोर 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
विराट कोहली हुआ आउट, आरसीबी को लगा दूसरा झटका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली अर्धशतक लगाकर 50 रन पर आउट हो गए.
विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
आरसीबी को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 32 गेंद पर फिफ्टी पूरी की.
8 ओवर के बाद आरसीबी ने बनाए 61 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 ओवर में 61 रन बना लिए हैं. टीम के लिए विराट कोहली इस समय 31 रन बनाकर और महिपाल लोरमोर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पावरप्ले में आरसीबी ने बनाए 47 रन
पावरप्ले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 47 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी विराट कोहली 21 और महिपाल लोरमोर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आरसीबी को लगा पहला झटका, डु प्लेसिस आउट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका लग चुका है. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस 22 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए.
आरसीबी ने 4 ओवर में बनाए 33 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शानदार बैटिंग कर रही है. टीम ने 4 ओवर में 33 रन बना लिए हैं. अभी विराट कोहली 14 और फाफ डु प्लेसिस 18 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
आरसीबी ने 2 ओवर में बनाए 16 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोग ने 2 ओवर में 16 रन बना लिए हैं. टीम के लिए विराट कोहली 12 और डुप्लेसिस 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, विराट और डुप्लेसिस क्रीज पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी टीम के स्टार जोड़ी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर उतर गए हैं.
आरसीबी के लिए डेब्यू करेंगे विजयकुमार वैशाक
आरसीबी की ओर से दिल्ली के खिलाफ विजयकुमार वैशाक आज अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं.
Tweet
चिन्नास्वामी में दिल्ली को सपोर्ट करेंगे ऋषभ पंत
चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने टीम के नियमित कप्तान और चोट से जूझ रहे ऋषभ पंत भी मैदान पर नजर आएंगे.
Tweet
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर स्थित है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम अब तक इस सीजन में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और 4 मैच गंवाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. ऐसे में दिल्ली की टीम आज सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
RCB vs DC हेड टू हेड
आरसीबी की टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 29 मुकाबलों में आरसीबी ने 17 जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आई है. पिछले तीन मुकाबले भी आरसीबी के नाम ही रहे हैं. ऐसे में आंकड़े भी आरसीबी का पलड़ा भारी बता रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान.
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान की बॉउंड्री बाकि मैदानों की तुलना में छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज विशेष रूप से लेग स्पिनर खेल के बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में ज्यादातर टीमें चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं, क्योंकि रात में ओस के कारण भी गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.
कब और कहां देखें लाइव?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई , आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, वानिंदु हसरंगा, फिन एलेन, सिद्धार्थ कौल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वॉड
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (w), कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार, अमन हाकिम खान, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, ईशांत शर्मा, रिले रोसौव, मिचेल मार्श, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल.