जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार निवासी रंजन सिंह हत्याकांड की गुत्थी कदमा पुलिस ने सोमवार को सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि चार मुख्य आरोपी फरार है़
गिरफ्तार किये गये लोगों में आकाश भगत, बिरजू चौहान और शक्ति सिंह शामिल है़ं सभी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 के ही रहने वाले है़ रोहित सिंह, मोहित सिंह, राजेश राव उर्फ गब्बर और मोहन ठाकुर फरार है़ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.
बिरजू ने बहला-फुसलाकर रंजन को बुलाया था घर से. शक्ति सिंह ने अपने बयान में कहा है कि मोहित सिंह ने बिरजू चौहान को रंजन को घर से बुलाने के लिए भेजा था़ घर जाकर उसने रंजन सिंह से बात की और बहला-फुसलाकर वहां से अपनी स्कूटी पर बैठाकर क्लब के पास लेकर आया.
वहां पहले से पांच युवक शराब पी रहे थे़ शराब पीने के दौरान ही रंजन सिंह का मोहित के साथ विवाद शुरू हो गया़ इस बीच दोनों आपस में गाली-गलौज करने लगे़ दोनों के बीच मारपीट होने लगी़ पूरे मामले को आकाश भगत, बच्चे लाल भगत और और मनोज यादव दूर खड़ा होकर देख रहे थे़
रोहित सिंह, मोहित सिंह, मोहन ठाकुर और राजेश राव उर्फ गब्बर रंजीत सिंह को खींचकर नदी की तरफ ले गये. इस बीच बिरजू वहां से रंजन का स्कूटी लेकर चला गया़ रोहित और मोहित ने रंजन के सिर पर चापड़ से हमला किया़ नदी के पास ही रंजन की हत्या करने के बाद सभी शक्ति सिंह की कार में शव लेकर डिमना एनएच 33 पहुंचे और सड़क किनारे ही झाड़ी में उसे फेंक दिया़ रंजन की मोबाइल नदी में फेंक दिया़
साईं बाबा ढाबा में धोया कार में लगा खून
घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने कार में लगा खून साई बाबा ढाबा के पास धोया़ वहीं से रामाडा होटल में काम करने वाले साथी अरुण यादव को फोन किया और उसे वहां पर गांजा लेकर आने के लिए कहा़ यहां पर मोहित सिंह ने अरुण को बताया कि उसने रंजन का काम तमाम कर दिया है़ इसके बाद सभी दूसरे दिन सभी अपने-अपने घर से फरार हो गये़