Sarkari Naukri in Jharkhand: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए 80 उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) की शुरुआत कर रही है. इसमें शिक्षकों की बहाली के साथ राज्य के अलग-अलग जिलों में मौजूद आदर्श विद्यालयों में भी शिक्षकों की बहाली होगी. दोनों ही कोटि के विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा विभाग ने शनिवार को विज्ञापन जारी कर दिया है. विज्ञापन के अनुसार स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों (टीजीटी) के लिए 98 पदों पर जबकि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों (पीजीटी) के लिए 59 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी.
इस बहाली में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार या यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है, वहीं आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक अनिवार्य है.
स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों को झारखंड सरकार, केंद्र सरकार या यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से 45 फीसदी अंक वहीं आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक से पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु 21 से 55 वर्ष होना तय किया गया है. इसमें झारखंड सरकार द्वारा जिला स्तरीय नियुक्ति के लिए तय किये गये आरक्षण का पालन होगा.
Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में बहाल होंगे 161 शिक्षक, दो से ढाई लाख रुपये होगी सैलरी
स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 26,250 रुपये जबकि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 27,500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. शिक्षकों की बहाली उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा इंटरव्यू व डेमो क्लास के जरिये होगी. चयनित उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा.
आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना से अनुमोदन लिया जायेगा. इसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त की ओर से एक कमेटी गठित की जायेगी. यह कमेटी इंटरव्यू व डेमो क्लास के आधार पर शिक्षकों का चयन करेगी. इस कमेटी में मेंबर सेक्रेट्री डीइओ होंगी.
Also Read: Sarkari Naukri: 5 साल बाद आया JSSC का इंटरमीडिएट लेवल परीक्षा का परिणाम, शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट देखें
-
हिंदी- 5
-
इंग्लिश- 5
-
संस्कृत- 14
-
मैथ व फिजिक्स- 11
-
बायोलॉजी व केमेस्ट्री- 10
-
हिस्ट्री व सिविक्स- 18
-
ज्योग्राफी- 6
-
इकोनॉमिक्स- 10
-
होमसाइंस- 2
-
फिजिकल एजुकेशन- 11
-
उर्दू- 2
-
बांग्ला- 3
-
ओड़िया- 1
-
हिंदी- 5
-
इंग्लिश- 5
-
संस्कृत- 5
-
हिस्ट्री- 5
-
ज्योग्राफी- 3
-
इकोनॉमिक्स- 4
-
मैथ- 6
-
फिजिक्स- 7
-
बायोलॉजी- 4
-
केमेस्ट्री- 8
-
कॉमर्स- 7