Jharkhand News: फर्जी कस्टम (Custom) और सेंट्रल एक्साइज (Central Excise) के असिस्टेंट कमिश्नर बनकर ट्रासंपोर्टर, ठेकेदार और कारोबारी से लाखों रुपये की वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार की है. गिरफ्तार दोनों युवकों में कोलकाता के बालीगंज निग्मा अपार्टमेंट निवासी परमजीत सिंह और तिलजला पिकनिक गार्डेन रोड निवासी सुमांतो बेरा शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक नकली पिस्तौल के अलावा नीली रंग की वीआईपी बत्ती, वॉकी टॉकी समेत कई मुहर और कस्टम एवं सेंट्रल एक्साइज के असिस्टेंट कमिश्नर का फर्जी आईकार्ड और 50 हजार रुपये जब्त की है. एमजीएम थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा को रविवार को जेल भेज दिया.
क्या है मामला
गिरफ्तार परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा ने परसुडीह के कीताडीह निवासी और ट्रांसपोर्टर एजाज अहमद ने रंगदारी स्वरूप 35 लाख रुपये मांग करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में एजाज अहमद के बयान पर एमजीएम थाना में कोलकाता के हावड़ा स्थित गोकुलतल्ला के ट्रांसपोर्टर गुड्डू खान उर्फ मसूद आलम, परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्टर एजाज अहमद ने हावड़ा के ट्रांसपोर्टर गुड्डू खान उर्फ मसूद आलम से एक टेंकर (WB 11E 6992) किराया पर लिया था. उक्ट टेंकर हिमाचल प्रदेश से माल लोड कर लौट रहा था. गत 23 सितंबर को बुंडू टोल प्लाजा के पास परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा ने खुद को कस्टम और सेंट्रल एक्साइज का असिस्टेंट कमिश्नर बताकर टेंकर को रोक लिया और बुंडू थाना ले जाने की धमकी देने लगे. जिसके बाद टेंकर चालक ने एजाज अहमद को फोन कर जानकारी दी.
35 लाख रुपये की मांग
फर्जी अधिकारी बने परमजीत सिंह ने 35 लाख रुपये रंगदारी स्वरूप मांग की जा रही थी. ट्रांसपोर्टर एजाज अहमद ने परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा को बात करने के लिए 30 सितंबर को बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल के पास बुलाया. परमजीत सिंह ने 35 लाख रुपये की मांग की. वहीं, पांच लाख रुपये तत्काल और शेष 30 लाख रुपये गुड्डू खान को देने की बात कही. शक होने पर एजाज अहमद ने फोन कर मामले की शिकायत एसएसपी से की. पुलिस की आने की भनक लगने पर परमजीत सिंह और उसका साथी सुशांतो बेरा अपनी कार (WB 20AZ 9867) से भागने लगा. रास्ते में एनएच पर गालूडीह के पास कार को बैरिकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया, तो परमजीत सिंह बैरिकेट तोड़ते हुए फिल्मी स्टाइल में भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा को गुड़ाबांधा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.
Also Read: Prabhat Khabar Special: झारखंड में विलुप्त हो रही बृजिया जनजाति, सरकारी सुविधाओं से आज भी है महरूम
वाहन में नीली बत्ती लगाकर व्यवसायी और कारोबारी के दुकान में करता था छापामारी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार परमजीत सिंह और सुशांतो बेरा अपनी कार में नीली बत्ती लगाकर ट्रांसपोर्टर समेत कारोबारी से रंगदारी स्वरूप लाखों रुपये वसूलता था. उनके पास से वॉकी टॉकी और नकली पिस्तौल भी बरामद किया गया है. इसके अलावा फर्जी कस्टम और सेंट्रल एक्साइज के असिस्टेंट कमिश्नर का आई कार्ड समेत कई मुहर बरामद की गई है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार युवक टोल प्लाजा के पास वाहनों को रोककर चालक को डरा-धमका कर मालिक का नंबर लेता था. फिर खुद को कस्टम और सेंट्रल एक्साइज का असिस्टेंट कमिश्नर बताकर रुपये की वसूली करता था.
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में कई लोगों से वसूल चुका है लाखों रुपये
गिरफ्तार युवक झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में खुद को कस्टम और सेंट्रल एक्साइज का असिस्टेंट कमीश्नर बताकर ट्रांसपोर्टर समेत कारोबारी से रुपये वसूलता था. ट्रांसपोर्टर को झांसा देने के लिए वाकी-टॉकी और नकली पिस्तौल के अलावा फर्जी आईकार्ड और मुहर भी कार में रखता था. अारोप है कि डरा-धमका कर एक मुश्त राशि लेने के बाद हर माह लाखों रुपये उनके खाता में भेजने का भी दबाव बनाता था. गिरफ्तार युवक कई वर्षों से गोरखधंधा कर रहा है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में कोलकाता के ट्रांसपोर्टर गुड्डू खान की भी गिरफ्तारी जल्द होगी. वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जायेगा. कुछ दिन पूर्व रांची के बुंडू में भी एक ट्रांसपोर्टर से डरा-धमका कर लाखों रुपये की वसूली की गयी थी.