22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में बंधक बने 23 युवा लौटे, दलाल के माध्यम से कंपनी ने प्रलोभन देकर फंसाया था, डीएम ने लिया एक्शन

तमिलनाडु में बंधक बने 23 युवा लौटे, दलाल के माध्यम से कंपनी ने प्रलोभन देकर फंसाया था

जमशेदपुर : तमिलनाडु के थिरुपुर स्थित स्विफ्ट टेक्सटाइल प्रबंधन द्वारा बंधक बनाये गये झींकपानी और आसपास के 23 युवक-युवतियां अंतत: शनिवार काे घर लाैट आये. चार दिसंबर काे उन्हें एक बस से जमशेदपुर के लिए रवाना कर दिया गया था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने दलाल के माध्यम से उन्हें फिर काम का लालच देकर बुला लिया.

इसकी जानकारी मिलने पर थिरुपुर के डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दाे दिन पहले बस से रवाना किया, जिसके बाद वह शनिवार काे ओड़िशा हाेते हुए सुबह में मानगाे स्थित कौशल विकास केंद्र पहुंचे. वहां से उन्हें उपायुक्त कार्यालय के पास लाया गया. यहां से सबको अपने-अपने घर भेजा गया. युवक-युवतियों ने बताया कि उन्हें प्रति माह आठ-नौ हजार रुपये देने की बात कही गयी थी, लेकिन चार-पांच हजार रुपये ही दिये जाते थे.

मदुरई से अपने घर लौटेंगे तीन आदिवासी युवक

लातेहार. उपायुक्त अबु इमरान की पहल पर सदर थाना क्षेत्र की बेंदी पंचायत स्थित जेर गांव के तीन आदिवासी युवक सकुशल अपने घर लौटेंगे. शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बाल कल्याण केंद्र के सदस्यों की बैठक इस मामले को ले कर आयोजित की गयी. ज्ञात हो कि तीनों युवक तमिलनाडु के विनायक मुर्गी फार्म में काम करने गये थे और वहां संचालक ने उन्हें बंधक बना लिया था.

उपायुक्त की पहल पर बाल कल्याण केंद्र के सदस्यों ने तमिलनाडु के मदुरई में स्थित उक्त मुर्गी फार्म के संचालक से संपर्क किया. संचालक ने ट्रेन में टिकट आरक्षित कर इन युवकों को लातेहार पहुंचाने की बात कही. तीनों जनवरी 2020 में तमिलनाडु के विनायक मुर्गी फार्म में काम करने गये थे.

फर्जी आधार कार्ड बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़

हीरोडीह. फर्जी आधार कार्ड बनाने की सूचना पर हीरोडीह पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. उसके पास से कार्ड बनाने में प्रयुक्त होनेवाला कैमरा, फिंगर प्रिंट मशीन, 49 आधार कार्ड, आधार पर्ची, रंगीन फोटो, बिरनी पंचायत की मुहर, मुखिया व शिक्षकों का अभिप्रमाणित आधार फॉर्म आदि बरामद हुए हैं.

थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड तैयार करनेवाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर जमुआ के बदडीहा स्थित ओम स्टूडियो में छापेमारी की गयी. इसमें कई सामानों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हीरोडीह के बदडीहा निवासी बैद्यनाथ वर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार वर्मा के रूप में हुई है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने बताया है कि इस काम में कैनरा बैंक देवघर का आधार ऑपरेटर सूरज कुमार वर्मा संलिप्त है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें