21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की 25वीं वर्षगांठ : गुजराती समाज के लोगों ने कहा- विद्यार्थियों का चहेता और मोटिवेटर है अखबार

पत्रकारिता के क्षेत्र में पच्चीस सालों की सुदीर्घ सेवा महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. कुछ दशकों पहले एक छोटी सी शुरुआत के साथ आज प्रभात खबर उस मुकाम पर पहुंच गया है जो इस्पात नगरी में छपने वाले समाचार पत्रों में सर्व प्रतिष्ठित है.

फादर पायस, प्रिंसिपल, लोयोला स्कूल, जमशेदपुर

पत्रकारिता के क्षेत्र में पच्चीस सालों की सुदीर्घ सेवा महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. कुछ दशकों पहले एक छोटी सी शुरुआत के साथ आज प्रभात खबर उस मुकाम पर पहुंच गया है जो इस्पात नगरी में छपने वाले समाचार पत्रों में सर्व प्रतिष्ठित है. नि:संदेह यह माना जा सकता है कि यह समाचार पत्र आज झारखंड राज्य में सर्व प्रथम है.

हस्तलिखित टिप्पणियां और ‘रेमिंटन टाइप राइटर’ के मुद्रण से प्रारंभ होकर ‘सोशल मीडिया’ द्वारा संकलित करने तक, छोटी- सी शुरुआत से लेकर ‘टीआरपी ‘ की प्रतिस्पर्धा , पत्रकारिता अपना लंबा सफर तय करके यहां तक पहुंची है. जनता तक निष्पक्ष समाचार पहुंचाना, श्रेष्ठ पत्रकारिता का लक्षण है, अपनी इसी विशिष्टता के कारण आज प्रभात खबर अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच सर्वोच्च है.

मैं व्यक्तिगत रूप से इस समाचार पत्र को प्राथमिकता देता हूं क्योंकि यह किसी भी कार्यक्रम व शिक्षा से जुड़ी खबरों को व्यापकता से प्रकाशित करता है. शिक्षा से जुड़ी खबरों से ताल्लुक रखने वाले चाहें वे शिक्षक हों या फिर विद्यार्थी, दोनों का चहेता अखबार प्रभात खबर है. जब बोर्ड रिजल्ट निकलते हैं तो उस वक्त जिस प्रकार से विश्लेषणात्मक रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है वह वाकई में उच्च कोटि का रिसर्च वर्क रहता है. विद्याार्थियों के मोटिवेटर की भूमिका में भी प्रभात खबर कार्य कर रहा है. क्योंकि अक्सर कई विद्यार्थियों का यह लक्ष्य होता है कि बेहतर रिजल्ट हासिल करने पर प्रभात खबर में उनकी तसवीर प्रकाशित होती है.

यह बहुत बड़ा मोटिवेशन का काम करता है. क्षेत्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरें हों, मुख्य मुद्दों को प्रकाश में लाना हो या स्थानीय विद्यालयों के कार्यक्रम हों- इस समाचार पत्र द्वारा, दिन-प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को वृहद स्तर पर प्रकाशित करना,अपना पुनीत कर्तव्य समझा जाता है.’सिटी न्यूज’ विभाग में इस्पात नगरी की रोचक, हास्यप्रद, आकर्षक,दुखद और पेचीदा घटनाएं कलात्मक अंदाज में परोसी जाती हैं.

उच्च कोटि की पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण घटक निर्भीकता है. प्रभात खबर , निडर होकर, परिणाम की परवाह किए बिना ,सच्चाई के साथ, किसी भी समाचार को प्रस्तुत करता है. साहस के साथ यह पत्र अपनी यात्रा कर रहा है, न ही इसे खरीदा जा सकता है और न ही यह राजनीतिक कुचक्र का शिकार हो कर अपनी विश्वसनीयता खो सकता है.

बाजार में बिक्री बढ़ाने के लिए यह पत्र किसी भी घटनाक्रम को सनसनीखेज बना कर प्रस्तुत नहीं करता तथा खबरों को चटपटी-मसालेदार बनाने में भी विश्वास नहीं रखता.दूसरों को कुचल कर आगे भागने वाले इस दौर में नैतिक मूल्यों पर टिके रहने के लिए न सिर्फ सत्साहस की आवश्यकता है बल्कि अडिग दृढ़ संकल्प का होना भी जरूरी है. मुझे प्रसन्नता है कि प्रभात खबर जैसे प्रकाशन संस्थान आज भी नैतिकता के आधार पर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं.

अपनी सीमाओं से एक कदम आगे बढ़ कर यह पत्र कार्यशील है. शिक्षक दिवस जैसे अवसर पर ‘शिक्षक सम्मान एवं पहचान’ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर के प्रभात खबर ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह अपनी सुविधा जनक परास्थितियों में बंध कर ही काम नहीं करता अपितु समाज के निर्माण में भी उसका योगदान है.

इन अवलोकनों से यह स्पष्ट होता है कि प्रभात खबर का शीर्ष नेतृत्व कुशल और अभूतपूर्व प्रतिभा से युक्त है तथा यहां ऐसे संवाददाता एवं पत्रकारों का दल हैं जो उत्साही, जोशीले, सक्रिय एवं सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हैं. ये इस पत्र को सफल बनाने और शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.मुझे इस पत्र की ‘रजत जयंती’ का साक्षी होने पर गर्व का अनुभव हो रहा है. मैं भविष्य में आपकी ऐसी ही सफलता पूर्ण यात्रा की कामना करता हूं. ईश्वर आपको कई अन्य जयंतियां मनाने का अवसर प्रदान करें. मेरी हार्दिक इच्छा है कि यह पत्र जो अभी इतिहास संकलित एवं दर्ज करता है वह भविष्य में सफलता का स्वर्णिम इतिहास बनाये.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें