आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड), जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 10 दिवसीय वृहत राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार की शाम आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समेत शहर के प्रमुखजन उपस्थित रहेंगे. आदि महोत्सव में जनजातीय उद्यमिता, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन, वाणिज्य और प्राचीन पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाया जाता है.
ट्राइफेड और जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की एक वार्षिक पहल है. ट्राइफेड की डीजीएम ममता शर्मा व रीजनल मैनेजर शैलेंद्र कुमार राजू ने बताया कि महोत्सव में 150 से ज्यादा स्टाॅलों पर कला, हस्तशिल्प, प्राकृतिक उत्पाद और स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे. 120 स्टॉल पर हस्तशिल्प, 20 पर भारतीय ट्राइबल के व्यंजन और 30 अन्य पर विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा. महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क होगा. सुबह 11 बजे से शाम आठ बजे तक मेला में हर दिन तरह-तरह के आयोजन होंगे.
336 जनजातीय कारीगर लेंगे हिस्सा
डीजीएम ममता शर्मा ने बताया कि महोत्सव में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) और वन धन केंद्र लाभार्थियों सहित लगभग 336 जनजातीय कारीगर और कलाकार भाग लेंगे. वर्ष 2023 को इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया गया है. इसमें जनजातीय समुदाय द्वारा उगाये गये मोटे अनाज (मिलेट्स) का भी प्रदर्शन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में वरीय प्रबंधक भास्कर झा, डीजीएम ले कर्नल अरविंद कुमार व विशेषज्ञ मधुसूदन गुप्ता भी मौजूद रहे.
Also Read: धनबाद में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, नाराज बन्ना गुप्ता ने 20 सूत्री प्रभारी पद से दिया इस्तीफा