Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड NCP का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले से शुक्रवार काे उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मिला. प्रतिनिधिमंडल में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री राजा पीटर की पत्नी आरती देवी, सचिदानन्द सिंह, महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय वासनी पांडेय शामिल थीं.
प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में वर्तमान संगठन की स्थिति एवं भविष्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में किये जा रहे कार्याें की जानकारी दी. पूर्व मंत्री राजा पीटर की पत्नी आरती ने सुप्रिया सुले से कई मुद्दाें पर गहन चर्चा की. सुप्रिया सुले ने कहा कि NCP को झारखंड में संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए हर संभव केंद्रीय नेतृत्व कार्य करेगा.
झारखंड में NCP के लिए बड़ा अवसर उपलब्ध है. झारखंड के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर जिला से लेकर पंचायत एवं प्रखंड स्तर से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए जनमुद्दों को लेकर बड़े आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है. झारखंड की जनता के बीच NCP के लिए जगह बनाने की दिशा में काम करने के लिए संगठन काे गांव तक ले जाना हाेगा. ‘हर बूथ पर 20 यूथ’ के सिद्धांत पर संगठन को झारखंड में मजबूत करने के लिए पहल करेगी.
सुप्रिया सुले ने कहा कि झारखंड के विकास में अहम भूमिका में आये, इसके सफल प्रयास करने के लिए सभी नेताओं को खासकर युवा कांग्रेस के साथियों को विशेष पहल की आवश्यकता है. युवा मोर्चा ही किसी संगठन की रीढ़ होता है.
मार्च माह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार समेत अन्य वरीय नेतागण कार्यकर्ताओं में जाेश भरने रांची दाैरे पर आयेंगे. झारखंड में संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व सहयाेग करेगा.
Posted By : Samir Ranjan.