Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रमंडलीय कार्यालय, सोनारी की टीम ने गम्हरिया अंचल कार्यालाय में पदस्थापित अमीन राज किशोर भकत को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे एसीबी थाना, सोनारी लेकर आयी. जहां अमीन से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में गम्हरिया के रहने वाले मनोज कुमार सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी को किया था.
अमीन ने 15 हजार रुपये की मांग की थी
दर्ज आवेदन में उन्होंने बताया था कि बड़ा गम्हरिया मौजा में उनकी पत्नी और बहन के नाम से जमीन है. दोनों जमीन के सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया था. जिसके बाद जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन को सूचना दी गयी. निर्धारित तिथि 20 मई को जमीन का सीमांकन अमीन राज किशोर भकत द्वारा किया गया. लेकिन, अब तक जमीन का नक्शा नहीं मिल पाया. जब वह नक्शा लेने के लिए अमीन राज किशोर के पास गये, तो उन्होंने नक्शा के लिए 15 हजार रुपये की मांग की.
काफी मान-मनौव्वल के बाद 10 हजार रुपये लेने को अमीन राजी हुआ
काफी अनुरोध करने के बाद अमीन राज किशोर ने उनकी बात नहीं मानी. उसके बाद सत्यापन के क्रम में आवेदक मनोज कुमार सिंह के काफी आग्रह पर अमीन राज किशोर भकत ने 10 हजार रुपये लेने को राजी हुए.
Also Read: कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा- टमाटर से ऑक्सीजन मिलता है क्या? खाना छोड़ दीजिए
आवेदक की शिकायत पर एसीबी ने अमीन को घूस लेते किया गिरफ्तार
आवेदक मनोज कुमार सिंह रिश्वत नहीं देना चाहते थे. जिसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय गम्हरिया के अमीन राज किशोर भकत के खिलाफ एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराया. दर्ज आवेदन के बाद टीम द्वारा मामले का सत्यापन किया गया. जिसमें आवेदक की शिकायत को सही पाया गया. उसके बाद 13 जुलाई को एसीबी की टीम ने अमीन राज किशोर भकत को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
इस साल चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है एसीबी, जमशेदपुर की टीम
बता दें कि पिछले दिनों एसीबी की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, चाईबासा के हेड क्लर्क को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. वर्ष 2023 में एसीबी, जमशेदपुर की टीम ने घूस लेते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पलामू एसीबी की टीम ने विश्रामपुर नगर परिषद के प्रधान सहायक अनिल कुमार व आदेशपाल जितेंद्र बहेलिया को भी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.