13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हरजीत और हरपिंदर ने चीन से 5 कराेड़ का करार किया रद्द, एडवांस 70 लाख डूबने का गम नहीं

जमशेदपुर के दो उद्यमी हरजीत सिंह राॅकी और हरपिंदर सिंह राॅकी ने अपने पांच सितारा होटल के लिए चीन की कंपनी से हुए अपने पांच कराेड़ रुपये के करार काे रद्द कर दिया है. उन्होंने ऐसा कॉन्फेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी उत्पादों के बहिष्कार अभियान ‘भारतीय समाज-हमारा अभिमान’ के समर्थन में किया है. हालांकि करार रद्द होने से उनका 70 लाख से अधिक का नुकसान तय है. ये राशि उन्होंने अग्रिम भुगतान कर दी थी.

  • आदित्यपुर के पांच सितारा होटल के मालिकों का फैसला

  • अब देश के उत्पाद से होटल का करेंगे सौंदर्यीकरण

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाेकल-वाेकल मंत्र काे आत्मसात करने का आह्वान

जमशेदपुर : जमशेदपुर के दो उद्यमी हरजीत सिंह राॅकी और हरपिंदर सिंह राॅकी ने अपने पांच सितारा होटल के लिए चीन की कंपनी से हुए अपने पांच कराेड़ रुपये के करार काे रद्द कर दिया है. उन्होंने ऐसा कॉन्फेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी उत्पादों के बहिष्कार अभियान ‘भारतीय समाज-हमारा अभिमान’ के समर्थन में किया है. हालांकि करार रद्द होने से उनका 70 लाख से अधिक का नुकसान तय है. ये राशि उन्होंने अग्रिम भुगतान कर दी थी.

गलवान घाटी में भारतीय सैनिकाें की शहादत और एलएसी पर तनाव के बाद आदित्यपुर सेकेंड फेज में बन रहे सूरज हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पांच सितारा होटल के मालिक हरजीत और हरपिंदर ने चीन की कंपनी को दिये अपने सारे ऑर्डर कैंसिल कर दिये हैं. हरजीत सिंह और हरपिंदर सिंह ने बताया कि नवंबर में वे चीन गये थे.

वहां हाेटल के फर्नीचर के लिए कई कंपनियाें का दाैरा किया, जिसके बाद उन्होंने एक कंपनी के साथ लगभग पांच कराेड़ रुपये की डील कर कांट्रैक्ट साइन किया. अग्रिम भुगतान के रूप में 70 लाख रुपये से अधिक राशि दी. होटल के लिए चीन से फर्नीचर, लाइट और सजावट की सामग्री मंगानी थी.

चीन के उत्पाद से 72 कमराें का फर्नीचर फिट किया जाना था. इसके अलावा स्पा-सैलून, बैंक्वेट हॉल, स्वीमिंग पूल, ओपन लॉन, बार-रेस्टाेरेंट, रूफ टफ पार्टी के लाेकेशन के सजावट का सामान भी चीन से आना था. उन्होंने कहा कि देश हित में वे अपना नुकसान सहने काे तैयार हैं. एलएसी पर तनाव और इंडियन आर्मी के 20 जवानों की शहादत के बाद फैसला लिया कि अपने हाेटल के लिए वे चीन से माल नहीं मंगवायेंगे.

उन्होंने बताया कि ऑर्डर का सारा सामान चीन में बनकर तैयार है. उन्हें व्हाट्सएप पर हर दिन मैसेज आ रहे हैं, लेकिन उन्हाेंने कह दिया है कि हमारा ऑर्डर कैंसल कर दिया जाये. उन्हाेंने तय किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाेकल-वाेकल मंत्र काे आत्मसात करते हुए भारत के सामानों से ही अपने होटल की सजावट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें