14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ जेल से जमशेदपुर कोर्ट पहुंचा अलकायदा का संदिग्ध आतंकी कटकी, घाघीडीह सेंट्रल जेल में रखने का आदेश

दिल्ली के तिहाड़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अलकायदा का संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को जमशेदपुर कोर्ट लाया गया. एडीजे-वन की कोर्ट ने कटकी को घाघीडीह सेंट्रल जेल में रखने का आदेश दिया.

मुख्य बिंदु

  • दिल्ली से कड़ी सुरक्षा में आतंकी संगठन अल-कायदा का संदिग्ध मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को लाया गया जमशेदपुर

  • जमशेदपुर कोर्ट में हुई पेशी

  • कटकी के सुरक्षा घेरे में दिल्ली, झारखंड व जमशेदपुर की पुलिस की टीम तैनात

  • पेशी के बाद कोर्ट ने कटकी को घाघीडीह सेंट्रल जेल में रखने का दिया आदेश

Jharkhand News: दिल्ली तिहाड़ जेल से कड़ी सुरक्षा में आतंकी संगठन अल-कायदा का संदिग्ध मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने प्रोडक्शन के आधार पर जमशेदपुर लाया. कटकी की सुरक्षा घेरे में चारों ओर दिल्ली, झारखंड व जमशेदपुर की पुलिस कुल आठ सशस्त्र फोर्स की टीम तैनात थी. शुक्रवार एक सितंबर, 2023 को दोपहर दो बजे एडीजे-वन न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेशी की गयी. कोर्ट ने केस की सुनवाई के लिए अगली तिथि 20 सितंबर, 2023 को निर्धारित की है.

Also Read: I-N-D-I-A कॉर्डिनेशन कमेटी में झारखंड के सीएम हेमंत साेरेन समेत 14 सदस्य शामिल, केंद्र सरकार को घेरने पर जोर

10 अगस्त, 2023 को जमशेदपुर आने की मिली अनुमति

इससे पूर्व संदिग्ध आतंकी कटकी ने वकील दिलीप कुमार महतो के माध्यम से गत 23 जून, 2023 को एडीजे-वन की कोर्ट में आवेदन देकर दिल्ली से संदिग्ध आतंकी को जमशेदपुर में लंबित केस की सुनवाई में लाने का अनुरोध किया गया था. इस पर कोर्ट ने 10 अगस्त, 2023 को इसकी अनुमति प्रदान की थी.

कोर्ट ने घाघीडीड सेंट्रल जेल भेजा

शुक्रवार की सुबह कड़ी सुरक्षा में कटकी को लेकर दिल्ली और झारखंड पुलिस जमशेदपुर कोर्ट लेकर पहुंची थी. कोर्ट में पेशी के बाद घाघीडीह सेंट्रल जेल में रखने व यहां के लंबित 219/21 सेशन ट्रायल की सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया. कोर्ट में पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा में संदिग्ध आतंकी कटकी को कैदी वाहन से घाघीडीह सेंट्रल जेल भेजा गया. संदिग्ध आतंकी कटकी मूलत: ओड़िशा का रहने वाला है.

Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था संदिग्ध आतंकी

मालूम हो कि आठ वर्ष पूर्व दिल्ली पुलिस ने विशेष सर्च ऑपरेशन में आतंकी संगठन अल-कायदा का संदिग्ध मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को 17 दिसंबर, 2015 को दिल्ली में गिरफ्तार किया था. कटकी को दिल्ली के तिहाड़ जेल में विशेष सुरक्षा में रखा गया था. वहीं, 25 जनवरी 2016 को आतंकी संगठन अल-कायदा का संदिग्ध मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ कटकी के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज होने के कारण बिष्टुपुर पुलिस का प्रोडक्शन पर पर उसे पेशी के लिए जमशेदपुर लाया गया.

जेहाद के नाम पर करता था ऐसा काम

इस मामले में कटकी के अलावा उसका सहयोगी संदिग्ध आतंकी अब्दुल सामी, मौलाना कलमीमुद्दी, अब्दुल मसूद, नसीम व अन्य शामिल हैं. बिष्टुपुर थाने में दर्ज केस में इन लोगों पर आतंकी संगठन चलाने, युवाओं को भड़काने, युवाओं के जेहाद के नाम पर जोड़ने और देशद्रोह आदि की धारा लगा गया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :1932 खतियान के नाम पर हेमंत सोरेन कर रहे राजनीति, बोले पूर्व सीएम रघुवर दास

पेशी के दौरान बहुत कम बात की, कई बार पानी मांगकर पीया

जमशेदपुर कोर्ट में संदिग्ध आतंकी कटकी के पेशी के दौरान बहुत कम बात की, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से कई बार पानी मांगकर पीया. बता दें कि संदिग्ध आतंकी कटकी के जमशेदपुर कोर्ट में पेशी को लेकर उनके दो रिश्तेदार कोर्ट पहुंचे थे. उसमें एक रिश्तेदार अपने आपको कटकी का भाई बता रहा था, जबकि दूसरा दूर का रिश्तेदार बता रहा था.

संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी के केस में नहीं आया गवाह

एडीजे-1 संजय कुमार उपाध्याय की कोर्ट में संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी के केस में शुक्रवार को कोई गवाह नहीं आया है. चूंकि केस में कोई गवाह नहीं आया था. इस कारण कोर्ट में न शशरीर और न वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़ा था. मालूम हो कि संदिग्ध आतंकी कटकी का सहयोगी संदिग्ध आतंकी अब्दुल सामी घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है.

Also Read: चाईबासा में 28 करोड़ के मनरेगा घोटाले की जांच करेगा ईडी, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें