19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में अमरनाथ सिंह गिरोह के रंजीत की गोली मारकर हत्या, 20 सितंबर को जेल से निकला था बाहर

जमशेदपुर के टेल्को में गैंगवार में अमरनाथ सिंह गिरोह के रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया. रंजीत अपनी छोटी बेटी को बाइक से दुर्गापूजा का मेला घुमाने सबुज कल्याण संघ ले गया था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. परिजनों ने गणेश सिंह गिरोह पर हत्या की आशंका जतायी है.

Jharkhand Crime News: जमशेदपुर स्थित टेल्को सबुज कल्याण संघ के पास सोमवार को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के रंजीत सिंह (40 वर्ष) की ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और भीड़ की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोली चलाने के बाद चारों हमलावर बाइक पर सवार होकर आसानी से घटनास्थल से फरार हो गये.

बेटी को बाइक से दुर्गापूजा का मेला घुमाने सबुज कल्याण संघ गया था रंजीत

गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी रंजीत सिंह अपनी छोटी बेटी को बाइक से घुमाने टेल्को सबुज कल्याण संघ ले गया था. सबुज कल्याण संघ के बाहर रंजीत सिंह जैसे ही अपनी बाइक खड़ी कर बेटी को उतारा, घात लगाये अपराधी ने उसे घेर लिया. पहले हमलावर और रंजीत के बीत तू-तू मैं-मैं हुआ. फिर हमलावर ने दो गोली सिर और एक पीठ में मारी. रंजीत को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की.

डॉक्टर ने मृत किया घोषित

जिस वक्त घटना घटी, घटनास्थल के आसपास पुलिस और लोगों की भीड़ मेला देखने जुटी थी. इसके अलावा कई दुकान भी मौजूद थे. गोली की आवाज सुन भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. रंजीत सिंह की 12 वर्षीय बेटी ने फोन कर अपनी मां को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद घरवालों पहुंचे और आनन-फानन में रंजीत सिंह को टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने रंजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Airport की तरह जल्द दिखेंगे Tatanagar समेत कई अन्य रेलवे स्टेशन, 160 km/घंटा की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

घटनास्थल से पांच खोखा बरामद

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रभात कुमार समेत एडीएम नंदकिशोर लाल समेत अन्य आला अधिकारी घटनास्लथ पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया. मृतक रंजीत सिंह भी आपराधिक प्रवृति का युवक था. गत 20 सितंबर को ही वह जमानत पर घाघीडीह जेल से रिहा हुआ था. उसपर आर्म्स, फायरिंग समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं. रंजीत के भाई अंकित सिंह ने बताया कि भाई (रंजीत सिंह) गत 20 सितंबर को जेल से छूटा था. उसका मानगो के गणेश सिंह समेत उसके गिरोह के राजा शर्मा, कुंदन सिंह के साथ विवाद चल रहा था. संभवत: उन्हीं लोगों ने हत्या करायी है. घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है.

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज 

पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाली है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर पुलिस को मिली है. जिसके बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये घेराबंदी कर दी. एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर के सभी इंट्री प्वांट पर चेकिंग बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें