20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान के बंगभाषी आज बुलंद करेंगे अपनी आवाज, शहनाई वादन से शुरू होगा उत्सव

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल मंच बनाया गया है. मैदान के चारों और करीब 100 स्टॉल बने हैं. जहां बंगाल की संस्कृति के अलावा खानपान एवं विभिन्न संस्थाओं की आकर्षक झांकी रहेगी. बंग उत्सव में पूरे कोल्हान से बंगभाषी एक मंच पर जुटेंगे.

जमशेदपुर में सज उठा बिष्टुपुर गोपाल मैदान. रविवार की सुबह में गूंजेगी शहनाई. आगाज होगा बंग उत्सव 2023 का. वर्षों पहले बोया गया बंग उत्सव का बीज रविवार को पौधे का रूप लेकर खिलखिलायेगा. बंग उत्सव में पूरे कोल्हान से बंगभाषी एक मंच पर जुटेंगे. अपनी समृद्ध भाषा व संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. भाषा की रक्षा और सम्मान में बंगभाषी अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. बंग उत्सव की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.

शहर के चौक-चौराहों पर लगे हैं बैनर

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल मंच बनाया गया है. मैदान के चारों और करीब 100 स्टॉल बने हैं. जहां बंगाल की संस्कृति के अलावा खानपान एवं विभिन्न संस्थाओं की आकर्षक झांकी रहेगी. शहर के चौक चौराहों पर बंग उत्सव को लेकर गोपाल मोयदान चलो के बैनर लगाये गये हैं.

बंग उत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे कोलकाता के कलाकार शहनाई वादन से करेंगे. इसके बाद बंग उत्सव समिति के चेयरमैन अधिवक्ता तापस मित्रा अपना संबोधन रखेंगे. सुबह 11 बजे से घाटशिला शिल्पी गोष्ठी , 11:30 बजे सरायकेला- खरसावां शिल्पी गोष्ठी, 12:30 बजे शहर की शिल्पी गोष्ठी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद पुरुलिया के लोक कलाकार शिल्पी बादल पाल संगीत पेश करेंगे. दोपहर में छऊ नृत्य, शाम में बंग उत्सव संध्यानुष्ठान एवं पौषाली बनर्जी का संगीतानुष्ठान होगा. कार्यक्रम का समापन गायक सुरोजीत एवं उनकी टीम की प्रस्तुति से होगा.

कोल्हान की बंगभाषी संस्थाएं दे रही हैं योगदान

विवेकानंद मिलन संघ, मिलानी, सबुज कल्याण संघ, तरुण संघ, अमल संघ, मिलानी, सबुज संघ सोनारी, बंग बंधु, बंगाल क्लब, इवनिंग क्लब, नेताजी मिलन संघ, सुभाषचंद्र मिलन संघ ,यूनाइटेड सेंटर आदि दुर्गा बाड़ी, सौरभ संस्था परसुडीह, सुंदरनगर दुर्गापूजा कमेटी, खासमहल स्पोर्टिंग क्लब, जुगसलाई दुर्गाबाड़ी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, न्यू फॉर्म एरिया दुर्गापूजा कमेटी, बंधन, जमशेदपुर दुर्गा बाड़ी, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन जमशेदपुर शाखा, मिलन समिति बागुननगर, दुर्गाबाड़ी गोविंदपुर, बंगीय कृष्टि टेल्को, गौरी कुंजो घाटशिला, रवींद्र भवन चाइबासा, बंगाली एसोसिएशन सिनी, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन आदित्यपुर, कुम्हकार समिति गम्हरिया, सुरी समाज उत्थान समिति पोटका, माताजी मंदिर पोटका, शिक्षा समिति परसुडीह, ग्राम विकास समिति ईचाडीह, व अन्य संस्था एक जुट होकर इस अनुष्ठान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

कार्यक्रम में 20 रुपये के प्रवेश पत्र से मिलेगी एंट्री

कोल्हान से एक-एक व्यक्ति को उत्सव में लाने की योजना बनी है. श्रीलेदर्स के निदेशक, समाजसेवी शेखर हर संभव सहयोग कर रहे हैं. बंग बंधु के राजेश रॉय और अपर्णा गुहा ने उत्सव में शामिल होने के लिए जन यात्रा अभियान चलाया. उत्सव में प्रवेश पत्र के माध्यम से इंट्री मिलेगी. प्रवेश पत्र 20 रुपये का भुगतान करना होगा.

Also Read: जमशेदपुर के सोनारी में बंद होगा कचरा का डंपिंग, टाटा स्टील के सहयोग से की जायेगी घेराबंदी
20 से अधिक संस्थाएं लगा रही हैं स्टॉल

बंग उत्सव में 20 से अधिक संस्थाएं स्टॉल लगा रही है. जिसमें एग्जीबिशन गैलरी, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प के स्टॉल रहेंगे. इसके साथ लाइव पेंटिंग भी की जायेग.

वाटर प्रूफ बना है पंडाल

बंग उत्सव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. एंबुलेंस के साथ प्राथमिक सहायता केंद्र, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर आदि के इंतजाम रहेंगे. बदलते मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें