19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से और 14 ग्रामीण रूट पर चलेंगी बसें, सिटी बस के लिए सर्वे पूरा

सिटी बस सेवा को भी नये सिरे से दुरुस्त किया जा रहा है. सीएनजी बसों चलाने की प्रक्रिया तेज है. इसके तहत जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद को जोड़ने के लिए सौ बसें चलाने का लक्ष्य है.

पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर पहले ग्रामीण बस सेवा के रूट को मंजूरी दी गयी. जमशेदपुर से कपाली की बस सेवा शुरू कर दी गयी है. अब परमिट को मंजूरी दी गयी है. भुइयांडीह बस टर्मिनल (मानगो पुल के पास बस स्टैंड) से सभी ग्रामीण बस सेवाएं संचालित होंगी. अब कुल 14 और रूट पर इसको मंजूरी दी जायेगी. इसका खाका तैयार किया गया है.

ग्रामीण रूट पर चलेंगी बसें

इसके तहत जमशेदपुर से चाईबासा भरभरिया भाया हाता, जमशेदपुर से बेनीसागर भाया हाता, चाईबासा, जमशेदपुर से टोंटो भाया हाता, झिंकपानी, एसीसी कॉलोनी, जमशेदपुर से बालीबांध, जमशेदपुर से सिमडेगा भाया हाता, चाईबासा, चक्रधरपुर, खूंटी, जमशेदपुर से मुसाबानी भाया डिमना चौक, गालूडीह घाटशिला, मउभंडार, जमशेदपुर से जादूगोड़ा, सुंदरनगर, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा, डुमरिया, चांडिल, तमाड़ तक की बस सेवा की शुरुआत होनी है. सरकार दूर-दराज के दुर्गम ग्रामीण इलाकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना की शुरुआत की है.

सिटी बस सेवा भी नये सिरे से हो रही है दुरुस्त

सिटी बस सेवा को भी नये सिरे से दुरुस्त किया जा रहा है. सीएनजी बसों चलाने की प्रक्रिया तेज है. इसके तहत जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद को जोड़ने के लिए सौ बसें चलाने का लक्ष्य है. सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. रूट मैप भी तय कर लिया गया है. अब बसों को लाने की तैयारी है.

ग्रामीण और शहरी बस सेवा को दुरुस्त किया जा रहा है. इसको लेकर हमारी ओर से कदम उठाये जा रहे हैं. नये रूट को लेकर काम चल रहा है.

-दिनेश रंजन, डीटीओ

Also Read: जमशेदपुर में ट्यूशन जा रही बच्ची से जबरदस्ती करने का प्रयास, युवक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें