19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: टाटानगर से छठ स्पेशल ट्रेन में जान जोखिम में डालकर बिहार गये यात्री, 75 बसें भी पड़ गयीं कम

Tata-Patna Chhath Special Train: टाटानगर से पटना के लिए रवाना हुई इस ट्रेन में क्षमता से बहुत ज्यादा यात्री सवार हुए. आरक्षित टिकट भले लोगों को न मिली हो, लेकिन जेनरल टिकट की बिक्री पर कोई रोक नहीं थी. फलस्वरूप जिसे टिकट मिल गया, वह ट्रेन में दाखिल होने की मशक्कत करने लगा.

Tata-Patna Chhath Special Train: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर स्थित टाटानगर स्टेशन से छठ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, उसमें भीड़ का आलम देखकर लोगों के पसीने छूट गये. ट्रेन के स्टेशन पर आते ही धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. सबसे पहले ट्रेन में चढ़ने और अपनी सीट पक्की करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक तरह से जान जोखिम में डालकर लोग ट्रेन में सवार हुए.

जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सवार हुए यात्री

टाटानगर से पटना के लिए रवाना हुई इस ट्रेन में क्षमता से बहुत ज्यादा यात्री सवार हुए. आरक्षित टिकट भले लोगों को न मिली हो, लेकिन जेनरल टिकट की बिक्री पर कोई रोक नहीं थी. फलस्वरूप जिसे टिकट मिल गया, वह ट्रेन में दाखिल होने की मशक्कत करने लगा. स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए मारामारी वाली स्थिति रही. लोगों ने जान को जोखिम में डालकर यात्रा की.

Also Read: छठ महापर्व से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, पटना और रांची जाने वाली इन ट्रेनों में लग रहे अतिरिक्त कोच
देर से खुली टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन

इससे पहले शुक्रवार की सुबह में दानापुर सुपर एक्सप्रेस पूरी तरह फुल होकर पटना के लिए रवाना हुई, जबकि शाम में पटना स्पेशल ट्रेन नियत समय से विलंब से खुली. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ रही. साउथ बिहार एक्सप्रेस में भी यात्रियों की खचाखच भीड़ देखी गयी. रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की संख्या 10 हजार से ऊपर पहुंच गयी.

Also Read: Chhath Puja|IRCTC News|पटना की ट्रेन में अतिरिक्त कोच, इन ट्रेनों के रूट-समय में बदलाव, लिस्ट यहां देखें

क्षमता से अधिक यात्रियों के साथ बिहार के लिए रवाना हुईं 75 बसें

दूसरी तरफ, मानगो पुल के किनारे स्थित सीतारामडेरा बस स्टैंड से बिहार जाने वाली बसों में भी काफी भीड़ दिखी. सीटें फुल होने के बाद खाली जगहों में बेंच लगाकर यात्रियों को बैठाकर ले जाया गया. बिहार जाने वाली सभी 75 बसें क्षमता से अधिक यात्रियों के साथ रवाना हुईं. जमशेदपुर से आरा, छपरा, भागलपुर, समस्तीपुर, बक्सर, सीवान, बिहारशरीफ, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय समेत अन्य जिलों के लिए बसें रवाना हुईं. कुछ बसों की छतों पर भी सवार होकर लोग बिहार गये हैं. बस मालिकों के अनुसार, पहले से ही बस फुल हो गयी थी. बाहर से भी बस मंगाये गये थे, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि बसें कम पड़ गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें