16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया कक्षा तीन का छात्र, पुलिस ने निकाला

जब छात्र कृष्णा की नींद खुली तो वह क्लासरूम की खिड़की पर आकर रोने लगा. जब बस्ती के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन लोगों ने हंगामा किया. उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Jamshedpur News: बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित तामड़िया बस्ती के मध्य विद्यालय में कक्षा-3 के छात्र को स्कूल में सोये हुए हालत में बंद कर शिक्षक और कर्मचारी चले गये. नींद खुलने पर जब बच्चा जोर- जोर से रोना शुरू किया तो बस्ती के लोगों ने इसकी जानकारी बिरसानगर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस स्कूल की प्राचार्या ज्योत्सना सिन्हा को फोन कर मामले की जानकारी दी. प्राचार्या समेत तीन शिक्षिका मौके पर आयी और स्कूल का ताला खोल कर बच्चे को कमरे से बाहर निकाली. बच्चे का नाम कृष्णा लोहार है. घटना बुधवार की दोपहर करीब 3.30 बजे की है.

पीछे की बेंच पर था, छुट्टूी के समय सो गया था

बताया जाता है कि कृष्णा लोहार क्लास में पीछे बेंच पर बैठा था. वह बेंच पर ही सो गया. छुट्टी होने के बाद स्कूल के कर्मचारी क्लासरूम को बिना चेक किये ही कमरे को बंद कर घर चले गये. कुछ देर के बाद जब छात्र कृष्णा की नींद खुली तो वह क्लासरूम की खिड़की पर आकर रोने लगा. जब बस्ती के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन लोगों ने हंगामा किया. उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को सही सलामत उसकी मां को सौंपा गया.

कक्षा तीन के छात्र कृष्णा लोहार के सिर में दर्द हो रहा था. इस कारण वह पीछे बेंच पर आराम कर रहा था. उसी दौरान वह सो गया जिसके कारण बच्चे पर नजर नहीं पड़ी. सूचना मिलने के साथ ही स्कूल की टीम पहुंच कर बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल कर परिजनों को सौंप दी. क्लासरूम बंद करने के पूर्व नियमित रूप से जांच की जाती है.

-ज्योत्सना सिन्हा, प्राचार्या, मध्य विद्यालय, तामडिया बस्ती, बिरसानगर

Also Read: चंद्रशेखरन को दोबारा बनाया गया टाटा स्टील का चेयरमैन, बोले- भविष्य में हैं कई अवसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें