12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर साल दिसंबर में होगा क्लैट का आयोजन, सत्र सही समय पर समाप्त होने के लिए बदला परीक्षा चक्र

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के चक्र में बदलाव कर दिया है. अब हर साल दिसंबर में ही क्लैट का आयोजन किया जायेगा. 15 वर्षों के बाद यह बदलाव किया गया है. जुलाई में सत्र शुरू नहीं हो पा रहा था, इसी कारण कंसोर्टियम ने यह फैसला लिया है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (एनएलयूएस के कंसोर्टियम) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के चक्र में बदलाव कर दिया है. अब हर साल दिसंबर में ही क्लैट का आयोजन किया जायेगा. 15 वर्षों के बाद यह बदलाव किया गया है. इस संबंध में सीएनएलयू के रजिस्ट्रार मनोज प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कंसोर्टियम ने यह एक्सपेरिमेंट किया है. ताकि 2023 का सत्र सही समय पर शुरू हो जाये. जुलाई में सत्र शुरू नहीं हो पा रहा था, इसी कारण कंसोर्टियम ने यह फैसला लिया है. अब देखना है कि यह बदलाव कितना सफल रहेगा. अब तक क्लैट का आयोजन मई-जून में होता था. मई-जून में क्लैट के आयोजन से जुलाई में सत्र शुरू नहीं हो पा रहा था. इस साल अंतिम बार जून में क्लैट हुई थी. प्रयोग के लिए इस वर्ष दो बार क्लैट का आयोजन हो रहा है.

Also Read: धनबाद IIT-ISM में एनुअल स्पोर्ट्स मीट संपन्न, विशाल-मारिया चुने गये बेस्ट एथलिट
2023 क्लैट के लिए 13 नवंबर तक आवेदन का मौका, परीक्षा 18 दिसंबर को

2023 में देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन के लिए क्लैट 2023 का आयोजन 18 दिसंबर को किया जा रहा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है. क्लैट विशेषज्ञ एवं लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के निदेशक अभिषेक गुंजन ने बताया कि क्लैट 2023 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को 13 नवंबर तक आवेदन करना होगा. जो भी स्टूडेंट्स अभी तक फॉर्म नहीं भर पाये है वे अभी भी फॉर्म ऑनलाइन consortiumofnlus. ac.in पर जा कर भर सकते हैं. इसके जरिये शैक्षणिक सत्र 2023-24 के पांच वर्षीय बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी और एलएलएम में एडमिशन मिलेगा. पहली बार क्लैट का एग्जाम दिसंबर में लिया जा रहा है. ताकि अगले साल बोर्ड एग्जाम की शुरुआत से पहले ही एडमिशन समाप्त हो जायेगी. कंसोर्टियम ने क्लैट शुरू करने के डेढ़ दशक बाद शेड्यूल में बदलाव किया है.

परीक्षार्थियों की संख्या

साल परीक्षार्थी

  • 2014- 31,200

  • 2015- 43,000

  • 2016- 45,000

  • 2017- 50,600

  • 2018- 58,000

  • 2019- 60,000

  • 2020- 75,000

  • 2021- 70,000

  • 2022- 60,895

शामिल नहीं होता है नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली, आइलेट एग्जाम 12 दिसंबर को

देश में कुल 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैं, जिसमें एनएलयू दिल्ली खुद प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर साल करता है. डीयू आइलेट नाम से टेस्ट लेता है. पहले आइलेट एग्जाम भी मई-जून में होता था, लेकिन क्लैट को देखते हुए आइलेट ने भी दिसंबर में एग्जाम का आयोजन करने का फैसला लिया है. इस बार आइलेट 12 दिसंबर को पूरे देश में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें