15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस जिले के 2 अंचल में सर्वजन पेंशन की स्थिति खराब, मुख्य सचिव ने विशेष कैंप लगाने का दिया निर्देश

झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू है. इसके तहत वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांग्जन, आदिम जनजाति एवं एचआइवी एड्स पीड़ित को इस योजना का लाभ दिया जाता है. राज्य सरकार की ओर से लाभुकों को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है.

Jharkhand New: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर और मानगो अंचल में सर्वजन पेंशन योजना की स्थिति काफी खराब है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और पश्चिमी के विधायक बन्ना गुप्ता ने इस स्थिति पर चिंता जतायी है. प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि इन दोनों इलाकों में बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग हैं. इस कारण पेंशन के लिए अपेक्षित आवेदन नहीं आ रहे हैं. मुख्य सचिव ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों की आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर शहरी इलाकों में विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है.

आंकड़ों में देखें स्थिति

इस योजना के अंतर्गत 60 साल से अधिक लाभुकों का आंकड़ा जिले में 67 फीसदी है. वहीं, राज्य में यह आंकड़ा 91.3 फीसदी है. मानगो अंचल कार्यालय में यह आंकड़ा महज 23 फीसदी है. जमशेदपुर अंचल कार्यालय में यह महज 18 फीसदी है. योजना के निराश्रित लाभुकों का आंकड़ा 88 फीसदी है. वहीं, राज्य की उपलब्धि 95.2 फीसदी है. मानगो अंचल कार्यालय में यह आंकड़ा 40 फीसदी तथा जमशेदपुर अंचल कार्यालय में 31 फीसदी है. योजना के दिव्यांग लाभुकों का आंकड़ा जिले में 63 फीसदी है. राज्य में 79.6 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ है. मानगो अंचल कार्यालय में यह आंकड़ा 37 फीसदी तथा जमशेदपुर अंचल कार्यालय में 32 फीसदी है.

सर्वजन पेंशन योजना की जिले में स्थिति (सभी आंकड़े प्रतिशत में )

प्रखंड : 60 वर्ष से अधिक : निराश्रित : दिव्यांग

पटमदा : 160 : 113 : 107

बोड़ाम : 140 : 139 : 88

गुड़ाबांदा : 139 : 159 : 96

चाकुलिया : 130 : 133 : 113

बहरागोड़ा : 126 : 138 : 107

डुमरिया : 122 : 174 : 116

धालभूमगढ़ : 108 : 140 : 87

पोटका : 95 : 157 : 87

अंचल कार्यालय चाकुलिया : 93 : 134 : 55

घाटशिला : 76 : 163 : 87

मुसाबनी : 75 : 102 : 68

गोलमुरी- जुगसलाई : 64 : 76 : 54

अंचल कार्यालय मानगो : 23 : 40 : 37

अंचल कार्यालय जमशेदपुर : 18 : 31 : 32

Also Read: झारखंड : इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी से, बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार समेत कई कलाकार बिखेरेंगे जलवा

लाभुकों की कम संख्या पर सरयू राय ने जतायी चिंता

इस संबंध में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों की बेहद कम संख्या होने पर आपत्ति जतायी. कहा कि प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

क्या है सर्वजन पेंशन योजना

झारखंड गठन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की. इसके तहत वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांग्जन, आदिम जनजाति एवं एचआइवी एड्स पीड़ित को इस योजना का लाभ दिया जाता है. राज्य सरकार इस योजना के लाभुकों को हर महीने की पांच तारीख को एक हजार रुपये की पेंशन राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. वर्तमान हेमंत सरकार की ओर से अब तक 7,79,142 से अधिक लाभुकों को इस योजना का लाभ मिला है.

किसे मिलेगा लाभ

इस योजना को लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बना ह. इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के वृद्ध के अलावा 18 साल या उससे अधिक उम्र की निराश्रित महिला, पांच साल या उससे उम्र के दिव्यांग और एचआईवी एड्स पीड़ितों को पेंशन का लाभ मिलेगा.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव 2023 : सुनीता चौधरी ने किया नामांकन, सुदेश महतो बोले- मजबूती के साथ चुनाव जीतेगा NDA,देखें Pics

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें