23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine News : TMH में हाउसकीपिंग स्टाफ दीपक जाल को लगा पहला टीका, हेल्थ वर्कर्स में उत्साह

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में हाउस कीपिंग स्टाफ दीपक जाल को पहला कोरोना वैक्सीन लगाया गया. TMH हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन के लिए निबंधित 100 सफाई कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने की शुरुआत शनिवार (16 जनवरी, 2021) सुबह 11:30 बजे से की गयी.

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में हाउस कीपिंग स्टाफ दीपक जाल को पहला कोरोना वैक्सीन लगाया गया. TMH हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन के लिए निबंधित 100 सफाई कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने की शुरुआत शनिवार (16 जनवरी, 2021) सुबह 11:30 बजे से की गयी.

पहला टीका अस्पताल के हाउस कीपिंग स्टाफ दीपक जाल को लगायी गयी. 28 वर्षीय दीपक जाल ने बताया कि टीका लगाने को लेकर काफी खुश है. उन्होंने कहा कि उसे गर्व है कि पहला इंजेक्शन उसे लगाया गया. उसने किसी तरह की घबराहट या डर होने की बात से साफ इनकार किया. उसने दूसरों को भी यह संदेश दिया कि वैक्सीनेशन हर किसी को लेना चाहिए. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. दीपक हॉस्पिटल के पीछे धातकीडीह हरिजन बस्ती का रहने वाला है.

सफाई कर्मी के साथ सेल्फी लेते दिखे साथी

दीपक जाल के वैक्सीनेशन लेने के बाद जब वह बाहर आया, तो उसके साथी यहां तक की सुपरवाइजर और सीनियर भी उसके साथ सेल्फी लेते देखे गये. इस क्षण से दीपक काफी भावुक दिखा. आज से पहले वार्ड में घूम- घूम कर वार्ड में सफाई करने वाले दीपक के साथ किसी ने सेल्फी नहीं ली थी. आज वह खुद को किसी सेलिब्रिटी से कम महसूस नहीं कर रहा था. दीपक ने बताया कि उसे पहला इंजेक्शन मिलने की जानकारी एक दिन पहले ही हुई थी. उसने जब यह बात अपने परिवार वालों को बताया, तो घर के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए उसका काफी हौसला बढ़ाया.

Also Read: Corona Vaccine Latest News : लोहरदगा में सफाई कर्मी मनीषा को लगा पहला टीका, जिले में 114 लोगों को लगा वैक्सीन
कोरोना मरीजों के बीच कर चुका है काम

दीपक ने बताया कि हॉस्पिटल में जब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था, उस दौरान 15 से 28 नवंबर, 2020 तक उसे भी कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी दी गयी थी. उसने बताया कि ऐसे मरीजों के बीच काम करके उसे काफी अच्छा लगा. कई तरह की भ्रांतियां फैलायी जा रही थी, लेकिन उसे और उसके सभी सफाई कर्मियों को इस बात की थोड़ी भी चिंता नहीं थी. वह लोग सभी एहतियात के साथ अपने काम को पूरा कर रहे थे. दीपक ने बताया कि कोविड-19 ड्यूटी के बाद नियम के तहत उसका RTPCR टेस्ट किया गया था जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें