11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में मिले 48 कोरोना पॉजिटिव, कस्तूरबा विद्यालय में 31 छात्राएं संक्रमित

जमशेदपुर के घाटशिला आवासीय विद्यालय में तीन व बाकी 14 कोरोना पॉजिटिव टेल्को क्षेत्र में मिले. टाटा मोटर्स अस्पताल में 14 मरीजों को भर्ती कराया गया है. जबकि कस्तूरबा की 31 छात्राओं को विद्यालयों में ही आइसोलेट कर रखा गया है.

जमशेदपुर में बुधवार को 48 कोरोना के मरीज मिले, जिन्हें मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 129 हो गयी. वहीं, नौ मरीज स्वस्थ भी हुए. बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में 9 माह का बच्चा भी शामिल है. बुधवार को चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 31 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं. अब तक यहां की 76 छात्राएं संक्रमित हो चुकी हैं.

इसके अलावा घाटशिला आवासीय विद्यालय में तीन व बाकी 14 टेल्को क्षेत्र में मिले. टाटा मोटर्स अस्पताल में 14 मरीजों को भर्ती कराया गया है. जबकि कस्तूरबा की 31 छात्राओं को विद्यालयों में ही आइसोलेट कर रखा गया है. प्रशासन की नजर छात्राओं पर है और यहां लगातार जांच करायी जा रही है कि ताकि संक्रमण को जल्द से जल्द रोका जा सके. जिले में अभी तक 71 हजार 769 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि 1143 की मौत हो चुकी हैं.

मानगो बस स्टैंड, स्टेशन में नहीं मिला पॉजिटिव केस

बुधवार से टाटा नगर स्टेशन और मानगो बस स्टैंड में कोरोना जांच शरू हुई. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गयी. मानगो बस स्टैंड में भी बस कर्मचारियों और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गयी. बुखार होने पर रैपिड जांच कराया जा रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन में 80 और मानगो बस स्टैंड में 58 लोगों की थर्मल जांच की गयी. इसमें एक भी पॉजिटव केस नहीं मिला.

यहां मिले                 पॉजिटिव

घाटशिला विद्यालय 3

चाकुलिया 31

जमशेदपुर 14

रेलवे स्टेशन 00

मानगो बस स्टैंड 00

24 घंटे में केस 48

जिले में कुल केस 129

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें