15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime : झारखंड में साइबर अपराधियों का नया ठिकाना बना जमशेदपुर, अब इस नये तरीके से लोगों से कर रहे ठगी

Cyber Crime : जमशेदपुर : तमाम प्रयास के बावजूद साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. साइबर अपराधियों के लिए झारखंड में जामताड़ा के बाद जमशेदपुर नया अड्डा बन गया है. वित्तीय लेन-देन में सुरक्षा उपायों में सेंधमारी कर ये ठगी कर ले रहे हैं. अब साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है. इसके तहत ये भूत-प्रेत और जिन्न से धनवान बनने का लालच देकर ठगी कर रहे हैं.

Cyber Crime : जमशेदपुर : तमाम प्रयास के बावजूद साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. साइबर अपराधियों के लिए झारखंड में जामताड़ा के बाद जमशेदपुर नया अड्डा बन गया है. वित्तीय लेन-देन में सुरक्षा उपायों में सेंधमारी कर ये ठगी कर ले रहे हैं. अब साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है. इसके तहत ये भूत-प्रेत और जिन्न से धनवान बनने का लालच देकर ठगी कर रहे हैं.

साइबर अपराधी अब 72 सौ रुपये में जिन्न बेच रहे हैं. ये लोगों को यह बताकर झांसे में ले लेते हैं कि जिन्न को खुश करके आप जल्द धनवान बन सकते हैं. दरअसल 72 सौ रुपये में बिक रहे जिन्न का नाम सिलफान है. वे बताते हैं कि 72 सौ रुपये देकर जिन्न की दुनिया में सिलफान के जरिए आदमी प्रवेश कर सकता है. इसके बाद वे उसे ठगी का शिकार बनाते हैं.

Also Read: झारखंड में छात्रवृत्ति घोटाले की जद में आये कई बीइइओ, यूं तोड़ा फर्जीवाड़े का हर रिकॉर्ड, पढ़िए ये रिपोर्ट

साइबर अपराधी लोगों को वीडियो भेजते हैं. इसमें रुपयों का बंडल होता है. सोने से भरा बैग दिखाया जाता है. वे बताते हैं कि ये सिलफान जिन्न के कारण है. आपको भी ये पैसे मिल सकते हैं. धनवान बनने के लालच में लोग बताये गये अकाउंट में पैसे भेज देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी, राउरकेला तक हुआ रांची-जयनगर ट्रेन का विस्तार

दक्षिण भारत में लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद साइबर अपराधियों ने जमशेदपुर को नया ठिकाना बना लिया है. यहां लोगों को वीडियो भेजकर पैसे का लालच देकर शिकार बनाने में जुटे हैं. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि साइबर ठगों के द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. किसी के झांसे में नहीं आएं. सतर्कता बरतें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें