18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : धनतेरस पर सजा गया बाजार, कुम्हारों को ग्राहकों का इंतजार

जमशेदपुर की प्रमुख खबरें : धनतेरस को लेकर गालूडीह बाजार सज गया है. वाहन कारोबार में भी उछाल मारने लगा है. बाइक और स्कूटी की एडवांस बुकिंग होने लगी हैं. इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं. इस बार गालूडीह के महावीर टीवीएस शो रूम में 17 से अधिक बाइक की एडवांस बुकिंग हुई है.

धनतेरस को लेकर गालूडीह बाजार सज गया है. वाहन कारोबार में भी उछाल मारने लगा है. बाइक और स्कूटी की एडवांस बुकिंग होने लगी हैं. इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं. इस बार गालूडीह के महावीर टीवीएस शो रूम में 17 से अधिक बाइक की एडवांस बुकिंग हुई है. इनकी धनतेरस में खरीद होगी. धनतेरस पर बाइक की खरीद अधिक होती है, इसका असर अभी से दिखने लगा है. कारोबारियों ने बताया कि हर रोज लोग बाइक की बुकिंग कराने के लिए शो रूम पहुंच रहे हैं. ऐसे में कारोबारियों का और कारोबार उठने की उम्मीद है. वाहनों की बिक्री अधिक होने की उम्मीद में कारोबारी इनकी उपलब्धता में जुटे हैं. कारोबारियों के मुताबिक दीवाली पर्व पर बाइक की खरीद में कई तरह के ऑफर ग्राहकों को मिलेंगे. बाइक खरीद में 1500 रुपये से अधिक की छूट, फ्री हेलमेट और हर एक खरीददारी पर निश्चित उपहार भी दी जा रही है. वहीं दूसरी और सोने-चांदी की दुकान, बर्त्तन, मोबाइल, फ्रीज, स्टेशनरी और झांड़ू की दुकानें भी सज गयी है.

Undefined
झारखंड : धनतेरस पर सजा गया बाजार, कुम्हारों को ग्राहकों का इंतजार 2

दीपावली को लेकर मुसाबनी में कुम्हारों को ग्राहकों का इंतजार

मुसाबनी : दीपावली को लेकर मुसाबनी बाजार में मिट्टी के बर्तन और दीये बेचने पहुंचे कुम्हारों को ग्राहकों का इंतजार है. बाजार में मिट्टी के बर्तन और दीया की बिक्री काफी सुस्त है. कम बिक्री होने से दुकानदारों में निराशा हैं. दीपावली के त्योहार में माइंस बंदी का असर देखा जा सकता है. दीपावली और धनतेरस को लेकर बर्तन, बाइक और ज्वेलरी की दुकानदारों ने तैयारी कर ली है.

Also Read: जमशेदपुर : लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों से सज गया बाजार, 100 से लेकर 10,000 तक में मिल रही मूर्तियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें