14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी

टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट के बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा मिला है. प्रबंधन ने बाई सिक्स से स्थायी हुए 201 कर्मियों का लिस्ट जारी किया है. सभी बाई-सिक्स कर्मचारी जनवरी 2023 तक कंपनी के पे रोल में जेओ ग्रेड में बहाल हो जाएंगे.

Jharkhand News: टाटा मोटर्स प्रबंधन (Tata Motors Management) ने 201 बाई सिक्स कर्मचारियों को धनतेरस के एक दिन पूर्व दीपावली का तोहफा दिया है. शुक्रवार की शाम कंपनी प्रबंधन ने बाई-सिक्स से जमशेदपुर ऑपरेटिव (Jamshedpur Operative-JO) ग्रेड में बहाल होने वाले बाई सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी है. सभी बाई-सिक्स कर्मचारी जनवरी 2023 तक कंपनी के पे रोल में जेओ ग्रेड में बहाल हो जाएंगे. टाटा मोटर्स में बोनस समझौते के दौरान प्रबंधन और यूनियन नेतृत्व के बीच इस वर्ष 201 बाई-सिक्स को स्थायी करने पर सहमति बनी थी. शुक्रवार की शाम प्रबंधन ने लेबर ब्यूरो में स्थायी होने वाले बाई-सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी है. 

Undefined
Tata motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी 5

एक नवंबर से होगा मेडिकल जांच

बाई-सिक्स से स्थायी होने वाले कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट एक नवंबर से शुरू होगा. मेडिकल टेस्ट के लिए सभी बाई-सिक्स कर्मचारियों को अपने साथ पांच फोटो, पेन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक साथ लेकर आना होगा. पहले चरण में एक नवंबर से 10- 10 ग्रुप में मेडिकल जांच शुरू होगा. पहला मेडिकल जांच एक नवंबर को बाई सिक्स कर्मी राजेश कुमार (टिकट नंबर 93751) से शुरू होगा. 13 दिसंबर को हरिनारायण (टिकट नंबर 93977) के मेडिकल जांच के बाद समाप्त होगा.

Undefined
Tata motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी 6

मेडिकल टेस्ट से एक दिन पूर्व करना होगा रिपोर्ट

मेडिकल टेस्ट के एक दिन पूर्व ए शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारियों को दोपहर ढ़ाई से शाम साढ़े पांच बजे तक और बी शिफ्ट में कार्यरत कर्मियों को सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक लेबर ब्यूरो में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा. जो कर्मचारी सूची के तहत रिपोर्ट नहीं करेंगे, उन्हें स्थायीकरण का लाभ नहीं मिलेगा.

Undefined
Tata motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी 7

पहली बार आउट ऑफ टर्म गोल्ड मेडलिस्ट दो बाई सिक्स हुए स्थायी

पहली बार टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में आउट ऑफ टर्म गोल्ड मेडलिस्ट दो बाई सिक्स कर्मचारी स्थायी किये गये. स्थायी होने वालों में रोहित कुमार सिन्हा (टिकट नंबर 99164) और राजू शर्मा (टिकट नंबर 96880 ) शामिल है. पहले चरण में एक नवंबर से 10- 10 ग्रुप में मेडिकल जांच शुरू होगा. पहला मेडिकल जांच एक नवंबर को बाई सिक्स कर्मी राजेश कुमार (टिकट नंबर 93751) से शुरू होगा. 13 दिसंबर को हरिनारायण (टिकट नंबर 93977) के मेडिकल जांच के बाद समाप्त होगा.

Undefined
Tata motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी 8

रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें