13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के पूर्व एमडी जेजे ईरानी का 86 साल की उम्र में निधन, जमशेदपुर के टीएमएच में ली अंतिम सांस

Dr JJ Irani Dies At 86: डॉ जेजे ईरानी को आखिरी बार 2 अक्टूबर 2022 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वह अस्पताल के आईसीयू में ही थे. जेजे ईरानी की उम्र 86 साल हो गयी थी. इसलिए उनके इलाज में डॉक्टरों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही थी.

Dr JJ Irani Dies At 86: टाटा स्टील (Tata Steel) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ जेजे ईरानी (Dr JJ Irani Death News) का निधन हो गया है. उन्होंने जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर टाटा वर्कर्स यूनियन (Tata Workers Union) के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

लंबे अरसे से बीमार थे जेजे ईरानी

डॉ जेजे ईरानी लंबे अरसे से वह बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों उन्हें जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के आईसीयू में एडमिट करवाया गया था. डॉ जेजे ईरानी को आखिरी बार 2 अक्टूबर 2022 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वह अस्पताल के आईसीयू में ही थे. जेजे ईरानी की उम्र 86 साल हो गयी थी. इसलिए उनके इलाज में डॉक्टरों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही थी. वर्ष 2007 तक टाटा स्टील के एमडी रहे जेजे ईरानी ने टाटा ग्रुप में कई पदों पर काम किया था.

Also Read: Dr JJ Irani Health: टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी की तबीयत बिगड़ी, TMH के आईसीयू में एडमिट

पद्म भूषण से भारत सरकार ने किया था सम्मानित

भारत सरकार ने वर्ष 2007 में डॉ जेजे ईरानी को पद्म भूषण से सम्मानित किया था. डॉ ईरानी को यह सम्मान उद्योग व व्यापार के क्षेत्र बेहतर योगदान के लिए भारत सरकार ने दिया था. बता दें कि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में मार्च के महीने में डॉ ईरानी जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित अपने आवास में गिर गये थे. गिरने की वजह से उन्हें सिर में चोट लगी थी और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

टाटा वर्कर्स यूनियन ने शोक जताया

टाटा स्टील के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के निधन पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने डॉ ईरानी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- ‘विनम्र श्रद्धांजलि! अपूरणीय क्षति. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और डेजी जी, जुबिन व अन्य सभी परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति दें. ऊं शांति!’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें