Jamshedpur Airport News: जमशेदपुर से कोलकाता विमान सेवाजमशेदपुर शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. 31 जनवरी से शहर से कॉमर्शियल विमान सेवा शुरू होगी. सोनारी एयरपोर्ट से विमान सेवा को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की अनुमति मिल गयी है. इंडियावन एयर ने अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है और टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है.विमान नौ सीटर होगा. सेवा का उद्दघाटन भुवनेश्वर से होगा.
भुवनेश्वर हवाई अड्डा से सुबह 9 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 10:50 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. उसी दिन सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान 11:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:35 बजे कोलकाता पहुंचेगा. वापसी में विमान काेलकाता से दोपहर 13:25 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 14:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगा.
-
1999 रुपये में 31 जनवरी से कोलकाता के लिए उड़ान भर सकेंगे यात्री
-
सोनारी एयरपोर्ट से कॉमर्शियल विमान सेवा को डीजीसीए ने दी अनुमति
-
भुवनेश्वर से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरकर विमान 10:50 बजे जमशेदपुर पहुंचेगा
-
जमशेदपुर से कोलकाता के लिए 11:30 बजे उड़ान भरेगा विमान
सोनारी एयरपोर्ट से दोपहर 15:10 बजे उड़ान भरने के बाद शाम पांच बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा. यह शिड्यूल केवल पहले दिन 31 जनवरी के लिए है. पहले दिन उद्घाटन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर में रहने के कारण उड़ान के निर्धारित समय में बदलाव किया गया है.
Also Read: जमशेदपुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, एयरपोर्ट से सटे G+2 बिल्डिंग की छत पर लगानी होगी लालबत्ती
इंडियावन एयर (Indiaone Air) के सीइओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी ने काफी कम फेयर में हवाई सेवा की शुरुआत की है. जमशेदपुर से कोलकाता के लिए 1999 रुपये और भुवनेश्वर के लिए 2999 रुपये किराया तय किया गया है. यह शुल्क 14 फरवरी तक मान्य होगा. उसके बाद भाड़ा बढ़ेगा या यही रहेगा, इसकी घोषणा अगले एक सप्ताह की जायेगी. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी. यात्री indiaone.paxlinks.com पर लॉगिन कर टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.
उड़ान के लिए डीजीसीए की ओर से फिलहाल अस्थायी अनुमति दी गयी है. कोलकाता के लिए 14 फरवरी तक और भुवनेश्वर के लिए 25 मार्च तक उड़ान की अनुमति दी गयी है.
Also Read: झारखंड के दुमका से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, कोलकाता और रांची का सफर होगा आसान
-
भुवनेश्वर से जमशेदपुर – सुबह 6:30 – 7:50 बजे
-
जमशेदपुर से कोलकाता : सुबह 8:15 – 9:20 बजे
-
कोलकाता से जमशेदपुर : सुबह 10:10 – 11:15 बजे
-
जमशेदपुर से भुवनेश्वर : दोपहर 12:45 – 14:05 बजे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.