Jharkhand News: जमशेदपुर की दो कंपनियां टिमकेन और आइएसडब्ल्यूपी (पुराना नाम तार कंपनी) में एक अप्रैल, 2023 से ग्रेड रिवीजन लंबित हो जायेगा. टिमकेन यूनियन ने प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंप दिया है. माह के अंत तक इसे लेकर वार्ता शुरू होने की संभावना है. हालांकि, आइएसडब्ल्यूपी में यूनियन ने चार्टर ऑफ डिमांड तैयार कर लिया है. इसे अब तक प्रबंधन को नहीं सौंपा गया है. दोनों कंपनियों में कर्मचारी पुत्रों की बहाली, वेतन बढ़ोतरी, ग्रेड अवधि, इनसेंटिव, प्रमोशन पॉलिसी, मेडिकल, आवास आदि पर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई है.
टिमकेन में चार साल से लटकी है कर्मी पुत्रों की बहाली
टिमकेन में कर्मचारी पुत्रों की बहाली का मामला चार साल से लटका है. इस साल समझौते में कर्मी पुत्रों की बहाली के मामले को यूनियन ने प्राथमिकता में रखा है. ग्रेड वार्ता के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनी है. इसमें यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री, दो सहायक सचिव और कोषाध्यक्ष शामिल हैं.
Also Read: Jharkhand News: टाटा मोटर्स और कमिंस में 26 मार्च को काम, 1 और 2 अप्रैल को छुट्टी, सर्कुलर जारी
पांच साल से बंद है तार कंपनी में बहाली
आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) में पांच साल से बहाली बंद है. आने वाले समय में जेम्को का तार कंपनी में विलय होना है. जेम्को में रोलिंग प्लांट लगाने की तैयारी है. कर्मचारियों को उम्मीदें है कि इससे बहाली का रास्ता खुलेगा. यहां एनआर ग्रेड ( पुराने कर्मचारियों ) के कर्मचारियों का ग्रेड एक अप्रैल से लंबित हो जायेगा. जबकि ई सीरिज – (नये कर्मचारियों ) ग्रेड रिवीजन 2028 तक के लिए हो चुका है.