Jharkhand Green Ration Card Scheme News, Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में ही नहीं बल्कि सूबे में अब भी ग्रीन राशन कार्ड बनाने की तैयारी पूरी नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. इस वजह से कार्ड बनाकर कार्डधारी को देने और उक्त कार्ड के आधार पर राशन वितरण शुरु करने में देरी होना तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 जनवरी तक अबतक मात्र 4,376 परिवारों को ही ग्रीन राशन (उसमें 9997 सदस्य या यूनिट) देने की स्वीकृति दी गयी है, जबकि जिले में ग्रीन राशन कार्ड के लिए 1,04, 307 लोगों के राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था, इसमें शहरी क्षेत्र (अनुभाजन) में 57 हजार लोग शामिल हैं.
Jharkhand Green Ration Card Yojana: यहां बता दें कि हेमंत सरकार की घोषणा के मुताबिक जनवरी माह से ग्रीन राशन कार्ड से गरीब परिवारों का राशन दिया जाना था, लेकिन 15 जनवरी तक न 1.04 लाख परिवार के लिए खाद्यान्न का ना आवंटन और न खाद्यान्न की आपूर्ति हो सकी है, जबकि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड देने के लिए पीडीएस दुकान के स्तर शिक्षकों से एक-एक आवेदन की जांच करके 1,44,230 लोगों की प्राथमिक सूची काफी पूर्व में तैयार की जा चुकी है. झारखंड में ग्रीन राशन कार्ड बनाने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
jharkhand ration card status: पीएच से ग्रीन राशन में ट्रांसफर करने पर बड़ी संख्या में आवेदन अटके हैं. जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से बन रहे पीएच श्रेणी में राशन कार्ड के लिए जमा किये गये फॉर्मों को ही झारखंड राज्य सुरक्षा योजना से बनने वाले ग्रीन राशन कार्ड ट्रांसफर कर देने के कारण बड़ी संख्या में आवेदन अटक गया है. ग्रीन राशन कार्ड बनाने में विधवा लाभुक को वर्षों पूर्व मृत्यु हुए का प्रमाण पत्र बनाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए, दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाने, आय प्रमाण पत्र बनाने समेत अन्य जरूरी प्रमाण पत्र व कागजी औपचारिकता को पूरा करने की अनिवार्य शर्त को पूरा करना पड़ रहा है, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी.
पूर्वी सिंहभूम के जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि 15 जनवरी तक जिले में 4,376 परिवारों का ग्रीन राशन कार्ड बनाने की नियमानुसार अंतिम स्वीकृति ऑनलाइन प्रदान की गयी है. इसमें उन राशन कार्ड में 9997 सदस्य शामिल है.
Also Read: Ration Card : झारखंड के सेक्स वर्कर्स राशन के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन
15 जनवरी 2021 तक सूबे में जिलावार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अंतिम स्वीकृति प्रदान की
जिला -कार्ड- परिवार
पूर्वी सिंहभूम -4370 -9997
सरायकेला खरसावां-3038-5386
पश्चिम सिंहभूम-2522-5119
गढ़वा-3551-8803
चतरा-779-2214
कोडरमा-3855-11130
गिरिडीह-2660-8555
देवघर-4687-13140
गोड्डा-5353-13350
साहेबगंज-482-1505
पाकुड़-3832-11404
धनबाद-15923-40033
बोकारो-0-0
लोहरदगा-1775-4652
पलामू-9064-22128
लातेहार-2365-4913
हजारीबाग-1749-4308
रामगढ़-2234-7346
दुमका-0-0
जामताड़ा-1159-3357
रांची-23380-4456
खुंटी-1578-3895
गुमला-2737-7083
सिमडेगा -1097-2733
कुल 98196-235207
Also Read: Ration Card Latest News : झारखंड में 3.31 लाख राशन कार्ड आखिर क्यों कर दिए गए रद्द, पढ़िए ये रिपोर्ट
Posted By : Guru Swarup Mishra