13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gymnasium Opening : चक्रधरपुर में खुल रहा रेलवे का पहला जिम्नेजियम, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस, इस तारीख को है उद्घाटन

Gymnasium Opening, Chakradharpur news, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : चक्रधरपुर रेल मंडल में पहला जिम्नेजियम सेंटर खोला जायेगा. सेंटर में मानक के मुताबिक सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिम्नेजियम के लिए चक्रधरपुर डीआरएम बिल्डिंग के समीप स्थित शेरशाह हैरिटेज बिल्डिंग के बड़े हॉल का चयन किया गया है. इस जिम्नेजियम का शुभारंभ 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा.

Gymnasium Opening, Chakradharpur news, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : चक्रधरपुर रेल मंडल में पहला जिम्नेजियम सेंटर खोला जायेगा. सेंटर में मानक के मुताबिक सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिम्नेजियम के लिए चक्रधरपुर डीआरएम बिल्डिंग के समीप स्थित शेरशाह हैरिटेज बिल्डिंग के बड़े हॉल का चयन किया गया है. इस जिम्नेजियम का शुभारंभ 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा.

चक्रधरपुर में नये जिम्नेजियम सेंटर खोलने के लिए पानी, बिजली, जमीन, बिल्डिंग समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं की जरूरत थी. इसलिए रेलवे ने अंग्रेज जमाने की पुरानी बिल्डिंग को दुरूस्त कर उसमें जिम्नेजियम खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए बिल्डिंग के अंदर जरूरी निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

Also Read: Ration Card Latest Update : झारखंड में अकेला रहने वाले वृद्ध और दिव्यांग राशन कार्डधारियों की हेमंत सोरेन सरकार ने ली सुध, अब ऐसे मिलेगा राशन

चक्रधरपुर रेल मंडल में खुलने जा रहे पहले जिम्नेजियम सेंटर का शुभारंभ 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा. गौरतलब हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल के स्पोर्ट्स ऑफिसर सह सीनियर डीसीएम मनीष पाठक और ज्वाइंट स्पोर्ट्स ऑफिस सह सीनियर डीसीएम फ्रेट विनोद यादव की संयुक्त पहल पर यह जिम्नेजियम सेंटर खोलने का काम किया जा रहा है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के ज्वाइंट स्पोर्ट्स ऑफिसर सह सीनियर डीसीएम, फ्रेट विनोद कुमार यादव ने बताया कि चक्रधरपुर में रेलवे का पहला जिम्नेजियम खुलेगा. इसके लिए शेरशाह हैरिटेज बिल्डिंग का चयन किया गया है. चक्रधरपुर रेलवे के जिम्नेजियम सेंटर का संचालन भारत सरकार खेल मंत्रालय डिप्लोमा हासिल किये रेलकर्मी जितेंद्र कुमार करेंगे. इससे पूर्व जितेंद्र कुमार के डिप्लोमा करने पर ज्वाइंट स्पोर्ट्स ऑफिसर सह सीनियर डीसीएम फ्रेट विनोद यादव ने सम्मानित किया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें