18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: जमशेदपुर एफसी के फुटबॉलर सेमिनलेन डौंगेल ने गृह मंत्री अमित शाह पर की अमर्यादित टिप्पणी, मांगी माफी

जेएफसी के सीइओ मुकुल चौधरी से फोन पर बात करते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने संज्ञान लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. शिकायत के कुछ ही मिनटों में फुटबॉलर सेमिनलेन डौंगेल ने अपनी पहले के इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करते हुए माफी मांगी.

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की ओर से खेलने वाले मणिपुर के फुटबॉल खिलाड़ी सेमिनलेन डौंगेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अपमानजनक टिप्पणी की है. इसके बाद विरोध तेज हो गया. फुटबॉल खिलाड़ी सेमिनलेन डौंगेल ने मणिपुर हिंसा के संदर्भ में किये गये एक इंस्टाग्राम पोस्ट में देश के गृहमंत्री अमित शाह के लिए बेहद अमर्यादित और अपमानजनक अपशब्दों का प्रयोग किया. इसकी जानकारी मिलते ही जमशेदपुर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस बाबत ट्वीट करते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन और जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक ट्वीट कर उस फुटबॉलर पर अविलंब कार्रवाई की मांग की.

फुटबॉल खिलाड़ी सेमिनलेन डौंगेल ने मांगी माफी

ट्वीट के बाद जेएफसी के सीइओ मुकुल चौधरी से भी दूरभाष पर बात करते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने संज्ञान लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. शिकायत के कुछ ही मिनटों में फुटबॉलर सेमिनलेन डौंगेल ने अपनी पहले के इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करते हुए माफी मांगी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा मणिपुर में जो कुछ घटित हो रही है वह उनके लिए अत्यंत कष्टप्रद एवं चिंताजनक है. वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संदर्भ में अपनी पिछले इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए माफी मांगते हैं. उस पोस्ट से जिन्हें दुख पहुंची है वे भी उन्हें क्षमा करें. वे उम्मीद करते हैं कि मणिपुर में सभी पीड़ित समूहों के लिए जन-जीवन जल्द ही सामान्य हो जाये.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में रंगी रांची,जनजातीय कला-संस्कृति का अनूठा संगम

प्रख्यात खिलाड़ी को नहीं लांघनी चाहिए अपनी भाषाई गरिमा

फुटबॉलर के इस माफीनामे के बाद भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि वाकई में मणिपुर की घटना चिंताजनक है, लेकिन इसके लिए देश के गृहमंत्री को दोषी बताकर भ्रामक टिप्पणी करना अनुचित है. मणिपुर के हिंसा प्रभावित लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति है, लेकिन एक राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात खिलाड़ी को अपनी भाषाई गरिमा नहीं लांघनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में एक्शन लेने या न लेने का अंतिम निर्णय जेएफसी प्रबंध पर छोड़ दिया है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश-दुनिया में प्रतिभा का डंका बजा रहीं ये झारखंडी बेटियां, समृद्ध कर रहीं कला-संस्कृति

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की कार्रवाई की मांग

हालांकि इससे पूर्व भाजपा नेता दिनेश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यदि 24 घंटों के खिलाड़ी ने माफी नहीं मांगा तो उन्हें जेएफसी से खेलने नहीं दिया जायेगा और जोरदार विरोध होगा. इससे पूर्व दिनेश कुमार की ट्वीट पर रांची के सांसद संजय सेठ सहित काफी भाजपाइयों और ट्वीटर यूजर्स ने फुटबॉलर की उक्त टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए आलोचना की थी.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

संजय सेठ ने भी की कार्रवाई की मांग

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी. आखिरकार पोस्ट डिलीट कर फुटबॉल खिलाड़ी ने मा‍फी मांगी है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: …जब आदिवासियों ने रांची में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 1921 में निकाली थी बड़ी रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें