25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में बिजली सप्लाई में आ रही दिक्कत, तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें डायल, जल्द मिलेगा समाधान

बिजली विभाग ने बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. विभाग की ओर से 20 कार्यरत केंद्रों के लिए 19 सिम आवंटित किये गये हैं. इसके जरिए नंबर डायल कर बिजली संबंधी समस्या से अवगत करा सकते हैं.

Jharkhand News: कोल्हान प्रमंडल के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर अगर आप परेशान हैं, तो इन नंबरों पर फोन कर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. बिजली विभाग ने इसके लिए नंबर जारी किया है.

21 सब डिवीजन में बिजली आपूर्ति की मिलेगी जानकारी

पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां जिला के सात डिवीजन के 21 सब डिवीजन में बिजली आपूर्ति के बारे में अब मोबाइल पर जानकारी मिल सकेगी. विभाग की ओर से 20 कार्यरत केंद्रों के लिए 19 सिम आवंटित किये गये हैं. इसके जरिए अलग-अलग नंबर डायल कर अलग-अलग इलाकों के बारे में सूचना प्राप्त की जा सकती है.

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जमशेदपुर एरिया के जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के तीनों जिलों में बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के उद्देश्य से नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसमें मौजूदा पावर सप्लाई के अलावा अगले दिन होने वाले बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. सभी तरह के लाइन मेंटेनेंस वर्क के लिए इन नंबरों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Also Read: करीब चार साल तक टाटा संस के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री के निधन पर CM हेमंत समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

हेल्पलाइन नंबर जारी
डिवीजन : सब डिवीजन : मोबाइल नंबर

जमशेदपुर : करनडीह : 8987628937
जुगसलाई : 8987517397
छोटागोविंदपुर : 8986750691
आदित्यपुर : आदित्यपुर वन : 8434659950
आदित्यपुर टू : 8434659965
मानगो : मानगो वन : 8434659400
मानगो टू : 8294693644
घाटशिला : घाटशिला : 9341495727
धालभूमगढ़ : 7634828985
चाकुलिया : 9341485328
जादूगोड़ा : 9801992664

बिजली सुधारें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे : सरयू राय

इधर, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिजली की अनियमित सेवा से खासा नाराज दिखे. कहा कि जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में बिजली की स्थिति नहीं सुधरी, तो लोग सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने बिजली विभाग के प्रधान सचिव और बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से कहा है कि या तो वे जमशेदपुर में बिजली की हालत सुधारें या जमशेदपुर के नागरिकों को जुस्को से बिजली दिलवाने का प्रबंध करें. कहा कि जमशेदपुर के गोलमुरी बिजली ग्रिड से रोज बिजली की भारी कटौती हो रही है. नतीजतन लोगों को रात में अंधेरे का सामना करना पड़ता है. गोलमुरी ग्रिड को रोजाना 70 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन केवल 30 से 40 मेगावाट ही मिल पा रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें