22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कोल्हान में चार नई ट्रेनों के परिचालन को रेलवे ने दी मंजूरी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

जमशेगपुर के कोल्हान में रेलवे ने चार नई ट्रेनों की सौगात दी है. ऐसे में कुछ ट्रेनें रोज चलेगी, तो कुछ ट्रेनों का सप्ताहिक परिचालन होगा. इनमें शालीमार- बादामपहाड़, बादामपहाड़ -राउरकेला, राउरकेला- टाटानगर और टाटानगर बादामपहाड़ ट्रेन शामिल हैं.

जमशेदपुर, ब्रजेश कुमार सिंह : रेलवे ने कोल्हान को चार नयी ट्रेनों की सौगात दी है. इनमें शालीमार- बादामपहाड़, बादामपहाड़ -राउरकेला, राउरकेला- टाटानगर और टाटानगर बादामपहाड़ ट्रेन शामिल हैं. शालीमार- बादामपहाड़ -शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक होगी, जो हर शनिवार को रात 11.05 बजे शालीमार से खुलेगी और संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम होते हुए घाटशिला में रात 1.33 बजे पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुक कर टाटानगर के लिए रवाना होगी. टाटानगर में यह रात 2.50 बजे पंहुंचेगी और बहालदा रोड, अंलाजोरी और रायरंगपुर रुकते हुए बादामपहाड़ सुबह 5.40 बजे पहुंचेगी. इसी तरह बादामपहाड़ से यह रविवार को रात 9.30 बजे खुलकर रायरंगपुर, अंलाजोरी, बहालदा रोड होते हुए टाटानगर रात 12.05 बजे पहुंचेगी. यहां करीब 50 मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद यह ट्रेन घाटशिला रात 1.41 बजे पहुंचेगी और फिर दो मिनट रुककर झाड़ग्राम के लिए रवाना हो जायेगी. इसके बाद खड़गपुर और संतरागाछी रुकते हुए शालीमार सुबह 5 बजे पहुंचेगी.

बादामपहाड़ – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक होगी  

यह रविवार को सुबह बदाम पहाड़ से 6.10 बजे खुलेगी और रायरंगपुर, अनलाजोरी, बहालदा रोड होते हुए टाटानगर सुबह 8.35 बजे पहुंचेगी, जहां पांच मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद यह ट्रेन सीनी में सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी, जहां दो मिनट रुकेगी और फिर राजखरसावां में सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी, चक्रधरपुर सुबह 9.50 बजे, गोइलकेरा में सुबह 10.20 बजे, मनोहरपुर में सुबह 10.52 बजे पहुंचेगी और राउरकेला यह ट्रेन सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी. इसी तरह रविवार को ही यह ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी. मनोहरपुर में दोपहर 2.50 बजे, गोइलकेरा में दोपहर 3.22 बजे, चक्रधकपुर में 3.50 बजे, राजखरसावां में शाम 4.10 बजे, सीनी में शाम 4.26 बजे और फिर टाटानगर शाम 5 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद यह बहालदा रोड, अनलाजोरी, रायरंगपुर होते हुए बादामपहाड़ रविवार की शाम 7.25 बजे पहुंचेगी.

राउरकेला – टाटानगर के बीच मेमू ट्रेन  

यह ट्रेन रविवार को छोड़कर शेष सभी दिन चलेगी. राउरकेला से सुबह 4.50 बजे खुलेगी और बिसरा होते हुए मनोहरपुर सुबह 5.33 बजे, चक्रधरपुर 7.10 बजे और सीनी सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी. इसका ठहराव आदित्यपुर में दिया गया है, जो 8.35 बजे पहुंचेगी और टाटानगर में यह ट्रेन सुबह 9.15 बजे पहुंच जायेगी. इसी तरह टाटानगर से यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे खुलेगी और आदित्यपुर दोपहर 3.35 बजे, सीनी दिन के 3.57 बजे, चक्रधरपुर शाम 5 बजे, मनोहरपुर शाम 6.18 बजे और बिसरा होते हुए यह ट्रेन राउरकेला शाम 7.35 बजे पहुंचेगी.

टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच की मेमू ट्रेन

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलायी जाएगी. टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 9.55 बजे खुलेगी. इसके बाद यह हलुदपुकुल ( हल्दीपोखर) सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद अनलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा, चनावा और बादामपहाड़ पहुंचेगी. बादामपहाड़ से 12.45 बजे खुलेगी और फिर टाटानगर दिन के 3.20 बजे पहुंचेगी. रविवार को छोड़कर सभी दिन यह ट्रेन चलेगी.

Also Read: Trains Cancelled: टाटानगर से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 15 नवंबर तक रद्द, कई डायवर्ट, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें