14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेलवे ने 66 ट्रेनें कर दी रद्द, 19 के बदले रूट, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

रेलवे ने 17 दिनों के लिए 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 19 ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है. जिसमें कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है. अगर आप इस बीच सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व रेलवे में होने वाले तीसरी रेल लाइन के काम को देखते हुए 17 दिनों के लिए 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 19 ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है. इसमें कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है. 29 सितंबर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. अलग-अलग दिनों में 17 अक्टूबर तक ट्रेनें रद्द रहेंगी. फेस्टिव सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द होने से महीनों पहले टिकट बुक करा चुके यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा. 15 अक्तूबर से नवरात्र शुरू होने वाला है. नवरात्र की छुट्टियों को लेकर सैर-सपाटे की प्लानिंग कर चुके यात्रियों को टिकट रद्द कराकर विकल्प तलाशना होगा. रेलवे की ओर से बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्याें को लेकर ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी. राउरकेला यार्ड को आधुनिकीकरण व तीसरी रेल लाइन को यार्ड से जोड़ने सहित राउरकेला स्टेशन में आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 12 से 15 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान 66 ट्रेनें को रद्द किया गया है, कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 08163/08164 चक्रधरपुर- राउरकेला मेमू 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  2. 08168/08167 झारसुगुड़ा- राउरकेला- झारसुगुड़ा मेमू 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  3. 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस 28 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  4. 18176 झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक

  5. 18109 टाटा- इतवारी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 18 अक्टूबर तक

  6. 18110 इतवारी -टाटा एक्सप्रेस 29 सितंबर से 20 अक्टूबर तक

  7. 18125/18126 राउरकेला -पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  8. 22839/22840 राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  9. 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर- राउरकेला एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  10. 18117/18118 राउरकेला-जीएनपीआर- राउरकेला एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  11. 18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  12. 08107/08108 राउरकेला-चक्रधरपुर -राउरकेला एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  13. 08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर 28 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  14. 08150 राउरकेला- हटिया पैसेंजर 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक

  15. 08121/08122 बीआरएमपी-बीएक्सएफ-बीआरएमपी पैसेंजर 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक

  16. 20822 एसआरसी-पुणे हमसफर 30 सितंबर व 14 अक्टूबर

  17. 20821 पुणे-एसआरसी हमसफर 2 अक्तूबर व 16 अक्टूबर

  18. 12767 नई दिल्ली-एसआरसी एक्सप्रेस 2 अक्टूबर

  19. 12768 एसआरसी- नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 अक्टूबर

  20. 20836/20835 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 , 13 व 15 अक्टूबर

  21. 13288 राजेंद्रनगर -दुर्ग एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3, 8 अक्तूबर व 10 से 14 अक्टूबर तक

  22. 13287 दुर्ग- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4, 9 अक्तूबर , 11 से 15 अक्टूबर तक

  23. 12871 हावड़ा-टीआईजी एक्सप्रेस 30 सितंबर, 2, 4, 9, 11 व 14 अक्टूबर

  24. 22861 हावड़ा-केबीजे एक्सप्रेस 1, 3, 12, 13 व 15 अक्टूबर

  25. 12872 टाइग- हावड़ा एक्सप्रेस 1, 3, 12 व 15 अक्टूबर

  26. 22862 केबीजे- हावड़ा एक्सप्रेस 30 सितंबर, 2, 4,9, 11, 13 व 14 अक्टूबर

  27. 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस 11 से 14 अक्टूबर तक

  28. 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस 12 से 15 अक्टूबर तक

  29. 12870 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस 29 सितंबर, 6 व 13 अक्टूबर

  30. 12869 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 1, 8 व 15 अक्टूबर

  31. 13426 एसटी-एमएलडीटी एक्सप्रेस 2 व 16 अक्टूबर

  32. 13425 एमएलडीटी-एसटी एक्सप्रेस 7 व 14 अक्टूबर

  33. 18311 एसबीपी-बीएसबीएस एक्सप्रेस 4, 11 व 15 अक्टूबर

  34. 18312 बीएसबीएस-एसबीपी एक्सप्रेस 5, 12, 13 व 16 अक्टूबर

  35. 12835 हटिया-एसएमवीबी एक्सप्रेस 1 व 10 अक्टूबर

  36. 12836 एसएमवीबी- हटिया एक्सप्रेस 3, 10 व 12 अक्टूबर

  37. 22512 केवाईक्यू-एलटीटी एक्सप्रेस 30 सितंबर व 14 अक्टूबर

  38. 22511 एलटीटी-केवाईक्यू एक्सप्रेस 3 व 17 अक्टूबर

  39. 22845 पुणे- हटिया एक्सप्रेस 8 व 11 अक्टूबर

  40. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 9 व 13 अक्टूबर

  41. 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 7 व 14 अक्टूबर

  42. 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 10 व 17 अक्टूबर

  43. 20828 एसआरसी-जेबीपी एक्सप्रेस 11 अक्टूबर

  44. 20827 जेबीपी-एसआरसी एक्सप्रेस 12 अक्टूबर

  45. 22169 आरकेएमपी (हबीबगंज)-एसआरसी एक्सप्रेस 11अक्टूबर

  46. 22170 एसआरसी-आरकेएमपी (हबीबगंज) एक्सप्रेस 12 अक्टूबर

  47. 18005 हावड़ा-जेडीबी एक्सप्रेस 11 से 14 अक्टूबर तक

  48. 18006 जेडीबी-एचडब्ल्यूएच एक्सप्रेस 12 से 15 अक्टूबर तक

  49. 22843 बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर व 13 अक्टूबर

  50. 22844 पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस 1 व 15 अक्टूबर

  51. 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 12 अक्टूबर

  52. 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर

  53. 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1, 9, 12 व 14 अक्टूबर

  54. 18310जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 10, 12 व 13 अक्टूबर

  55. 12812 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 13 अक्टूबर

  56. 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस 15 अक्टूबर

  57. 17005 एचवाईबी- आरएक्सएल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर

  58. 17006 आरएक्सएल-एचवाईबी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर

  59. 17007 एससी-डीबीजी एक्सप्रेस 14 अक्टूबर

  60. 17008 डीबीजी-एससी एक्सप्रेस 17 अक्टूबर

  61. 22805 बीबीएस-एएनवीटी एक्सप्रेस 14 अक्टूबर

  62. 22806 एएनवीटी-बीबीएस एक्सप्रेस 15 अक्टूबर

  63. 20971 यूडीजेड-एसएचएम एक्सप्रेस 14 अक्टूबर

  64. 20972 शालीमार- युडीजे एक्सप्रेस 15 अक्टूबर

  65. 17321 वीएसजी-जेएसएमई एक्सप्रेस 13 अक्टूबर

  66. 17322 जेएसएमई-वीएसजी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 30 सितंबर व 14 अक्टूबर को सीटीसी-जेजेकेआर-बीएचसी-एचआईजेएमडीएन-आद्रा-बीजेई-जीएमओ होकर चलेगी

  • 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋर्षिकेष -पुरी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर को ईबी-झारसुगुड़ा रोड- संबलपुर से होकर चलेगी

  • 18190 एर्नाकुलम -टाटा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को

  • 18189 टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को

  • 12889 टाटा-एसएमवीबी एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को

  • इसके अलावा कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

    नोट: (कटक -जेकेपीआर-एनवाईजी-जेआरएलआई-डांगुवापोसी -राजखरसावां रुट पर चलेगी)

Also Read: Indian Railways: रेलवे ने बदली ट्रेनों की समय-सारणी, एक अक्टूबर से होगी प्रभावी, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें