Indian Railways: रविवार को खड़गपुर रेल मंडल में होनेवाले कार्य को देखते हुए खड़गपुर -हावड़ा रेलखंड में चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. खड़गपुर, चक्रधरपुर और आसनसोल जाने वाली कई ट्रेन रद्द है. कई ट्रेन को ब्लॉक किया गया है. हावड़ा से खुलने करने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन के समय में बदलाव किया गया. इसके अलावे कुछ ट्रेनों के आंशिक समापन की भी घोषणा की गई है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी की है.
-
गाड़ी संख्या 12813/12814 हावड़ा -टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
-
गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा – सीएसटी (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2:05 की जगह शाम को 4: 05 बजे खुलेगी.
-
गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- सीएसटी (मुंबई) मेल हावड़ा से शाम 7:50 की जगह रात के 12: 20( 12 जून) को खुलेगी.
-
गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात 10: 10 की जगह रात के 1:10(12 जून) को खुलेगी.
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में आसनबोनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित सामान्य ऊंचाई वाले सबवे पर गर्डर लांच करने के लिए ट्रैफिक-कम-पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा, इसके लिए तीन ट्रेनों रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
-
गाड़ी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
-
गाड़ी संख्या 08151/08152टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 11 जून को 05:15 बजे के बजाय 08:15 बजे टिटलागढ़ से छूटेगी.
-
गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल की 11जून को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया में समाप्त होगी
-
गाड़ी 08174टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल की 11 जून को शुरू होनेवाली यात्रा पुरुलिया से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी.