14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News: दीपावली और छठ पर रेलवे ने दी बिहार-झारखंड को सौगात, टाटानगर-छपरा के बीच दौड़ेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News, IRCTC: दीपवाली एवं छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल–झाझा–किउल–बरौनी –समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर–हाजीपुर के रास्ते टाटा और छपरा के बीच गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा–छपरा–टाटा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

Indian Railways News, IRCTC: कोलकाता (जे कुंदन): दीपवाली एवं छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल–झाझा–किउल–बरौनी –समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर–हाजीपुर के रास्ते टाटा और छपरा के बीच गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा–छपरा–टाटा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

यह स्पेशल ट्रेन 18181/18182 टाटा–छपरा–टाटा एक्सप्रेस के समय–सारणी के अनुसार परिचालित की जायेगी, जबकि इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, कांड्रा, चांडिल, बराभूम, जयचंडी पहाड़, बर्नपुर, बड़हिया, तेघरा, कर्पूरीग्राम एवं सोनपुर स्टेशनों पर छोड़कर 18181/18182 टाटा–छपरा–टाटा एक्सप्रेस के ठहराव के अनुसार होगा.

गाड़ी संख्या 08181 टाटा–छपरा स्पेशल दिनांक 5 नवंबर, 2020 से 30 नवंबर 2020 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को टाटा से 21:25 बजे खुलकर अगले दिन 16:25 बजे छपरा पहुंचेगी.

Also Read: 200 से कोलकाता लोकल ट्रेनें चलाने का कल हो सकता है एलान, इन मुद्दों पर रेलवे और सरकार के बीच बनी सहमति

वापसी में, गाड़ी संख्या 08182 छपरा–टाटा स्पेशल दिनांक 7 नवंबर, 2020 से 2 दिसंबर, 2020 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को छपरा से 12:35 बजे खुलकर अगले दिन 06:35 बजे टाटा पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित यान का एक कोच होगा, जबकि तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित शयनयान के 2 कोच लगे होंगे. 8 कोच द्वितीय श्रेणी के स्लीपर के लिए रहेंगे, एसएलआर के 2 कोच सहित इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले ममता बनर्जी को हाइकोर्ट का झटका, ‘भाजपा कार्यकर्ता’ के शव का अंत्यपरीक्षण फिर से कराने का आदेश

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें