24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का बदला समय

यात्रीगण कृपया ध्यान दें. टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन आज से बदले समय पर चलेगी. यह ट्रेन टाटा से दोपहर दो बजे के बदले 2: 35 बजे खुलेगी. वहीं, दानापुर, छपरा और कटिहार की ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेगा.

Indian Railways News: ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. सोमवार 20 मार्च, 2023 से टाटानगर से दानापुर सुपर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच (एक चेयरकार) लगेगा, जबकि बिहार की छपरा व कटिहार की ट्रेनों में प्रतिदिन अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जा रहा है. वहीं, टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का समय बदला गया है. अब यह ट्रेन टाटा से दोपहर दो बजे के बदले 2: 35 बजे खुलेगी.

गंगा-सतलज समेत कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

इधर, अयोध्या कैंट और जाफराबाद के बीच गोसाइगंज, उलनाभारी, बिल्हरघाट व दर्शन नगर में नाॅन इंटरलाकिंग के कारण अयोध्या मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. धनबाद से खुलने और गुजरने के साथ गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी बदला गया है.

इन ट्रेनों का बदला रूट

– ट्रेन संख्या (13307) धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस 25 मार्च तक वाराणसी, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी

– ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 25 मार्च तक लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी

– ट्रेन संख्या (13009) हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 25 मार्च तक वाराणसी, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी

– ट्रेन संख्या (13010) योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस 25 मार्च तक लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी

– ट्रेन संख्या (18103) टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 20 व 22 मार्च को वाराणसी, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी

– और, ट्रेन संख्या (18104) अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 22 व 24 मार्च को लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी.

Also Read: Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची-मधुपुर इंटरसिटी ट्रेन जल्द होगी शुरू, जानें शेड्यूल

यात्री का बैग छिन कर भागा

आनंद-विहार स्टेशन में रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मयूरभंज के जामदा निवासी बीके सोरेन का बैग बदमाश छिन ले भागा. यात्री ने टाटानगर पहुंचकर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि बैग में करीब 18 हजार रुपये का सामान था.

मुंबई में कैंसर का इलाज कराने वाले रेलकर्मियों के लिए की जायेगी होटल की व्यवस्था

दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड से मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने जाने वाले रेल कर्मियों को अस्पताल के पास होटल की व्यवस्था की जायेगी. मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी शशि मिश्रा ने बताया कि इसे लेकर जल्द ही एक सर्वे टीम मुंबई जायेगी. कैंसर अस्पताल के आसपास स्थित होटल व आवासों का सर्वे करके उसमें एक सही जगह का चयन कर रेल कर्मियों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें