24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: लगातार बारिश से रेलवे अलर्ट, 15 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द

भारी बारिश के कारण रेलवे ने करीब 15 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई को डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.

रेलवे ने लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बुधवार को खुलने वाली करीब 15 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई को डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. रेलवे के इस फैसले से करीब 22 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. जबकि, रेलवे को इससे करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर यात्रा की पहले से प्लान बना चुके और रिजर्वेशन करा चुके यात्री काफी परेशान दिखे. ट्रेन पकड़ने को टाटानगर स्टेशन पहुंचे यात्री को निराशा हाथ लगी.

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

उधर, यात्री टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच गये थे. अंतिम समय में उन्हें ट्रेनें रद्द होने की सूचना दी गयी. कई लोगों को जरूरी काम से जाना था. ट्रेनें रद्द होने की सूचना पर वे गुस्से में दिखे. ऐसे यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया. इसके बाद रिफंड लेने के लिए कई लोगों ने आवेदन दिया. लोगों में काफी नाराजगी दिखी.

13 और 15 अक्तूबर को संतरागाछी पोरबंदर ट्रेन रहेगी रद्द

वहीं, 15 अक्तूबर को पोरबंदर से संतरागाछी ट्रेन को रद्द किया गया है जबकि 13 अक्तूबर को संतरागाछी पोरबंदर को रद्द किया गया है. इसके लिए अलग से सरकुलर निकाला गया है.

इन ट्रेनों को किया रद्द

हावड़ा-पुरी शताब्दी, पुरी-हावड़ा शताब्दी, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा-श्रीसत्यसाई प्रशांति निलयम एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी श्रीजगन्नाथ एक्सप्रेस, पुरी-शालीमार श्रीजगन्नाथ एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, खोर्धा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस, पुरी बंग्रिपोसी एक्सप्रेस, खड़गपुर-भद्रक, शालीमार-संबलपुर, हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, खड़गपुर-बालेश्वर- खड़गपुर, भद्रक-बालेश्वर, पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-नागरकोल, हावड़ा-चेन्नई, हावड़ा-बेंगलुरु एम विश्वेश्वरैया, नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पुरी-शालीमार गरीब रथ.

Also Read: IRCTC Tour Package: 25 अक्टूबर से साहिबगंज होते हुए चलेगी दक्षिण भारत टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें बुकिंग

इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन को संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड होते हुए डायवर्ट किया गया है.

इन ट्रेनों को किया रिशेड्यूल

पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस को दोपहर 3 बजे की बजाय सुबह 10.25 बजे, हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी को दोपहर 3.25 बजे के बजाय 1.25 बजे और हावड़ा-पुरी शताब्दी को भी रिशेड्यूल किया गया है.

मुसाबनी में सर्वाधिक 104 मिमी जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश

बुधवार को भी शहर में दिन भर वर्षा होती रही. सबसे अधिक वर्षा 104 एमएम पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में दर्ज की गयी. जबकि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में 11 एमएम बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन शहर में वर्षा होने की संभावना है. छह अक्तूबर को बारिश में कमी आयेगी. सात अक्तूबर से मौसम साफ रहेगा.

Also Read: Indian Railways: रेलवे ने 66 ट्रेनें कर दी रद्द, 19 के बदले रूट, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

खरकई खतरे के निशान के पार, सुवर्णरेखा करीब

चौथे दिन बारिश होने और चांडिल डैम व बराज के गेट खोलने से खरकई का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान (129 मीटर) को पार कर लिया, जबकि सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया. प्रशासन ने बागबेड़ा, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी, शास्त्रीनगर के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें