Vande Bharat Latest News|वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में सवारी करना हर भारतीय की ख्वाहिश हो गयी है. हर राज्य के लोगों की चाहत है कि उनके शहर से इस अत्याधुनिक मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो. लेकिन, झारखंड के लिए गौरव की बात यह है कि देश की इस सबसे तेज और सुविधाओं से संपन्न ट्रेन के लिए कोच और आरामदेह सीट बनाने की जिम्मेदारी टाटा स्टील को मिली है.
भारतीय रेलवे और टाटा स्टील (TATA Steel) के बीच कई योजनाओं पर करार हुआ है. वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट क्लास एसी से लेकर थ्री टीयर एसी कोच में लगने वाली सीटें अब टाटा स्टील बनायेगा. इतना ही नहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एलएचबी कोच बनाने का ठेका भी भारतीय रेलवे ने टाटा स्टील को दे दिया है. इसके तहत पैनल, विंडो, रेलवे के स्ट्रक्चर आदि तैयार किये जा रहे हैं.
-
टाटा स्टील लगातार बढ़ा रही रेलवे में हिस्सेदारी
-
रेलवे से समन्वय के लिए अधिकारियों की पोस्टिंग
-
मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर में भी मिला काम
फाइबर इंफॉर्ड पॉलिमर (एफआरपी) के तहत साइड वॉल और सीलिंग पैनल भी कंपनी तैयार कर रही है. करीब 145 करोड़ रुपये का टेंडर रेलवे ने वंदे भारत रैकों के पार्ट्स के निर्माण के लिए टाटा स्टील को दिया है. यह काम 12 माह में पूरा किया जाना है.
Also Read: Vande Bharat Express: देवघर से पटना और कोलकाता जाना होगा आसान, जानें कब से शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन
इतना ही नहीं, मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में भी टाटा स्टील को काम मिला है. टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन से भी रेलवे के उपकरण की सप्लाई की जा रही है. महाराष्ट्र के खपोली में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट आ रहा है, जो नीदरलैंड की मदद से लगायी जा रहा है.
यह मेट्रो रेल और रेलवे के इंटीरियर निर्माण का हिस्सा बनेगा. टाटा स्टील ने रेलवे से कारोबारी समन्वय बनाने के लिए टाटा मोटर्स के डिप्टी जीएम अराधना लाहिरी को टाटा स्टील में न्यू मैटेरियल बिजनेस के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. वह रेलवे बिजनेस प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन का काम देखेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.