IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : टाटा एर्नाकुल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलने से दक्षिण भारत की यात्रा आसान हुई है, लेकिन टाटानगर से एर्नाकुल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का खुलने का समय तड़के 5.15 बजे है. कोरोना नियम के तहत इस ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को डेढ़ घंटे पूर्व स्टेशन पर पहुंचना है. इस कारण यात्रियों को उनके घर से देर रात निकलने में परेशानी हो रही है. यही वजह है कि ट्रेन का समय बदलने और विशाखापटनम समेत अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज की मांग की जा रही है.
टाटा से दक्षिण भारत जाने के लिए काफी संख्या में दक्षिण भारतीय लोग एलएप्पी ट्रेन से विशाखापटनम स्टेशन जाते थे, लेकिन एर्नाकुलम ट्रेन का स्टॉपेज विशाखापटनम, चेन्नई समेत अन्य प्रमुख स्टेशन नहीं है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. टाटा एलएप्पी के रूट में ऐसे 28 स्टेशन का स्टॉपेज इस स्पेशल ट्रेन में नहीं है.
इस मामले को लेकर सांसद विद्युतवरण महतो ने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बात करने का आश्वासन दिया है. हालांकि फरवरी से इस स्पेशल ट्रेन के मुख्यालय से एलएचवी कोच (झटका रहित स्पेशल कोच) मंगाया जायेगा. टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का प्राथमिक रख रखाव टाटानगर में किया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra