IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने टाटानगर रेलवे स्टेशन को प्रदूषण मुक्त का सीटीओ (कंसर्न टू ऑपरेट) सर्टिफिकेट प्रदान किया है. 50 हजार यात्रियों के मूवमेंट वाले ए-1 श्रेणी के इस स्टेशन में पिछले दिनों झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने प्रदूषण की स्थिति व मानकों के अनुपालन की ऑन स्पॉट जांच की थी. छह माह की वैलिडिटी वाले इस सर्टिफिकेट के मुताबिक प्रदूषण के मानक का पालन करते हुए स्टेशन संचालन की अनुमति दी गयी है.
झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन को प्रदूषण मुक्त का सीटीओ (कंसर्न टू ऑपरेट) सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने ऑन स्पॉट जांच कर प्रदूषण की स्थिति और मानकों के अनुपालन को लेकर किये गये प्रयास को लेकर सराहना की और सीटीओ सर्टिफिकेट प्रदान किया.
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जांच में पाया कि प्रदूषण के मानक का अनुपालन न केवल बेहतर तरीके से किया गया है, बल्कि उसका लगातार ध्यान भी रखा जा रहा है. छह माह की वैलिडिटी वाले इस सर्टिफिकेट के मुताबिक प्रदूषण के मानक का पालन करते हुए स्टेशन संचालन की अनुमति दी गयी है. इस बाबत झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने टाटानगर स्टेशन के निदेशक को पत्र भेजकर सूचित किया है. सीटीओ सर्टिफिकेट में टाटानगर स्टेशन के अंदर व बाहर में वायु, ध्वनि व जल प्रदूषण नियंत्रित है.
Posted By : Guru Swarup Mishra