24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : डेढ़ साल बाद झारखंड से पंजाब का सफर होगा आसान, टाटा से अमृतसर के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइम टेबल समेत पूरी डिटेल्स

IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना काल में डेढ़ वर्षों के बाद रेलवे बोर्ड ने टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच जालियावाला बाग स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या 08103,08104) चलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी गयी है. इस बाबत टाटानगर स्टेशन समेत सभी संबंधित स्टेशनों के स्टेशन निदेशक को इमेल से पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है.

IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना काल में डेढ़ वर्षों के बाद रेलवे बोर्ड ने टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच जालियावाला बाग स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या 08103,08104) चलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी गयी है. इस बाबत टाटानगर स्टेशन समेत सभी संबंधित स्टेशनों के स्टेशन निदेशक को इमेल से पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है.

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉर्मस, सिथ युथ फेडरेशन, सीजीपीसी समेत जमशेदपुर के सवा लाख सिख परिवारों के विशेष डिमांड को देखते हुए आगामी 21 जून 2021 से टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मेघ गर्जन के साथ आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

टाटानगर से अमृतसर जाने के लिए 21 जून से लेकर 28 जून तक कुल दो फेरा जालियावाला बाग स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन टाटानगर से (ट्रेन संख्या 08103) सोमवार व बुधवार को रात रात 9.10 बजे खुलेगी व अमृतसर स्टेशन में सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में अमृतसर से टाटानगर स्टेशन आने के लिए 23 जून से 30 जून के बीच बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी. अमृतसर से यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे खुलेगी,जबकि यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन में अगले दिन रात 9.10 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की रफ्तार थमते ही बढ़ी रांची से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या, अनलॉक होते ही देश के कई राज्यों के लिए निकलने लगे यात्री

टाटा से अमृतसर जाने वाली जालियावाला बाग स्पेशल ट्रेन के बीच कुल 19 कोच की क्षमता होगी. इसमें थर्ड एसी श्रेणी की चार, स्पीलर श्रेणी की ग्यारह, सेकेंड जनरल श्रेणी की चार कोच शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand Unlock 3.0 News : झारखंड में 8वीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह, अब सभी जिलों में 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, लागू रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, इन पर रहेगा प्रतिबंध, पढ़िए पूरी डिटेल्स

टाटा अमृतसर के बीच पुरुलिया, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, रफीगंज, अनुग्रहण नारायण रोड, डेहरीऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल, वाराणसी, साहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लशकर, रुड़की, सहारणपुर, यमुनानगर, जागड़ी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशन पर रूकेगी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना से कर्मचारियों की मौत पर आश्रितों को 60 साल तक वेतन के अलावा ये सुविधाएं देगी टाटा कंपनी, Covid-19 फैमिली प्रोटेक्शन स्कीम है कितनी फायदेमंद, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें